हुर्रीलाडीह में मुहर्रम जुलुस को लेकर बोर्रागढ़ पुलिस मुस्तैद थाना प्रभारी शौरभ चौबे स्वयं रहे मौजूद
Arun Kumar
आज मुहर्रम जुलुस को लेकर हुर्रीलाडीह के क़र्बला में भारी भीड़ जुटी, इस मौके पर बोर्रागढ़ के थाना प्रभारी शौरभ चौबे अपने दल बल के साथ हुर्रीलाडीह के क़र्बला में मौजूद रहे वहीँ विधि वयवस्था के मद्देनज़र सभी आने और जानेवालों पर पुलिस प्रशासन की पैनी नजर थी, वहीँ भीड़ को देखते हुए बोर्रागढ़ पुलिस लगातार सक्रिय रही एवं कही किसी के द्वारा किसी भी प्रकार से कोई भी वयवस्था में विघ्न ना हो ये भी पुलिस की टीम और बोर्रागढ़ के थाना प्रभारी द्वारा लगातार मॉनिर्टिंग की जा रही थी वहीँ जुलुस में शामिल लोग भी काफी शांति व सामंजस्य बनाकर क़र्बला की ओर जा रहे थे, वहीँ इस मौके पर बोर्रागढ़ के थाना प्रभारी शौरभ चौबे ने कहा कि हुर्रीलाडीह के अलावा जामाडोबा, भूतगरिया, भगाबाँध, शिमलाबाहल के अलावे झरिया के भी मुहर्रम का जुलुस हुर्रीलाडीह क़र्बला में ही आकर मिलता हैँ जिसको लेकर वो और उनकी पूरी पुलिस टीम मौके पर मौजूद हैँ वहीँ उन्होंने यह भी कहा कि शांति और वयवस्था बनाने की जिम्मेदारी सबों की हैँ सभी लोग शांति पूर्वक से मुहर्रम के जुलुस में आए जिससे की किसी भी आने और जाने वालों को किसी प्रकार से परेशानी ना होने पाए और समाज में एक अलग पैगाम जाए, जबकि इस मुहर्रम जुलुस को लेकर बोर्रागढ़ पुलिस काफी मुस्तैद नजर आई