धनबाद महुदा। पिछले दो दिनों से तेलमचो ग्रामीण जलापूर्ति योजना को पुनः चालू करने की मांग को लेकर कांड्रा, लोहपिट्टी एवं तेलमचो पंचायत के मुखिया द्वारा संयुक्त रूप से किया गया भूख हड़ताल बुधवार के दिन धनबाद एसडीएम के आश्वासन पर समाप्त कर दिया गया।
इस मौके पर जूस पिलाकर एस डी एम में अनशन तुड़वाया। इस निमित अनशन स्थल पर हुई वार्ता में आगामी 10-15 दिनों के अंदर विभागीय जाँच कर जलापूर्ति योजना को चालू कराने की बातें कही गई।
वार्ता में यह जानकारी लिखित रूप से स्पष्ट की गई। वार्ता में पूर्व सांसद रवीन्द्र कुमार पांडेय, पूर्व विधायक जलेश्वर महतो, पीएचडी के कनीय अभियंता विक्रांत भगत, बीडीओ सुनील प्रजापति आदि शामिल थे।
Last updated: दिसम्बर 23rd, 2020 by