Site icon Monday Morning News Network

रेलवे मार्केट के सैकड़ों दुकानों को बुलडोजर चलाकर तोड़ दिया गया

रेल प्रशासन के द्वारा रेलवे मार्केट गोमो में मंगलवार को अतिक्रमण अभियान चलाकर बुलडोजर से सैकड़ों दुकानों को तोड़ दिया गया। इस दौरान रेल अधिकारियों ने कहा कि सड़क से सटे दुकान होने की वजह से वाहनों और मुसाफिरों को आने-जाने में बहुत दिक्कत हो रही थी। रेलवे का काम भी प्रभावित हो रहा था। हमलोगों ने कई बार दुकानदारों को खाली करने का नोटिस भी दे रखा था। सारा काम लीगल प्रोसेस से हो रहा है। माईक से एनाउंसमेंट कर दुकान हटाने का थोड़ा समय भी दिया जा रहा है। दुकानदारों ने भी कोई विरोध नहीं किया।

कई दुकानदारों ने कहा कि हमलोग इस फुटपाथ में रेलवे की जमीन पर वर्षों से दुकान चला कर अपने परिवार का भरणपोषण कर रहे थे। अब हमलोगों के सामने तो भूखमरी और पलायन की नौबत आ गई है। लाखों का माल कहाँ ले जाकर बेचे। कुछ समझ में नहीं आ रहा है। सरकार को चाहिए कि पास में ही रेलवे की काफी जमीन बेकार पड़ी हुई है। दुकान बना कर दें। और उनसे किराया लें।

वहीं रेल कर्मचारियों और आम नागरिकों का कहना है कि इन दुकानों को हटा दिए जाने से सड़क काफी दूर तक सुनसान हो गई है। लोगों के जानमाल को भी खतरा बढ़ेगा क्योंकि गोमो रेलवे स्टेशन के बाहर अब करीब एक किलोमीटर तक एक भी दुकान नहीं मिलेगा।

मौके पर रेलवे के ई0 एन0 नितिन मंगवाल , आई व डब्लूसहित आरपीएफ इंस्पेक्टर आर आर सहाय , सब इंस्पेक्टर पी0 मिंज हरिहरपुर थाना के ए एस आई दिनेश पांडेय सहित भारी संख्या में पुलिस के जवान मौजूद थे।

Last updated: फ़रवरी 4th, 2020 by Nazruddin Ansari