Site icon Monday Morning News Network

रामाशंकर और शंकर के नेतृत्व में सैकड़ो की संख्या में निकला मोटरसाइकिल जुलूस

लोयाबाद झरिया के पूर्व विधयाक संजीव सिंह को दुमका जेल शिफ्ट किए जाने के विरोध में युवा जमसं के समर्थकों ने गुरुवार को बाँसजोड़ा लोयाबाद से मोटरसाइकिल जुलूस निकाला।(राम श्याम) के नाम से मशहूर जमसं सिजुआ क्षेत्र के अध्यक्ष रामाशंकर महतो व जमसं के केन्द्रीय सह सचिव शंकर तूरी के नेतृत्व में जुलूस निकाला गया। मोटरसाइकिल जुलूस सैकड़ो की संख्या में बाँसजोड़ा, मदनाडीह, लोयाबाद होते हुए धनबाद रणधीर वर्मा चौक पहुँचा और वहाँ विरोध प्रदर्शन किया।

जुलूस में मिशन मोदी अगेन पीएम के जिलाध्यक्ष राजेश गुप्ता भी अहम भूमिका निभा रहे थे

मौके पर अमन सिंह, राहुल पासवान, मुकेश चौहान, अमित साहनी, राज पासवान, मनीष पोद्दार, बब्लू अंसारी आदि शामिल थे।

दुमका से धनबाद जेल होंगे शिफ्ट संजीव, आया आदेश

वही आज सिंह मेंशन के समर्थकों का दिन अच्छा रहा। धनबाद न्यायालय के एडीजे-4 रवि रंजन की अदालत ने झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह को दुमका से धनबाद जेल शिफ्ट करने का आदेश गुरुवार को जारी कर दिया है। जिसके बाद अब सारे आरोप-प्रत्यारोप पर विराम लग गया है।

पिछले दिनों जेल आईजी के निर्देश पर सुरक्षा कारणों से झरिया के पूर्व विधायक संजीव सिंह को आनन फानन में धनबाद जेल से दुमका जेल शिफ्ट कर दिया गया था। जिसके बाद से ही भाजपा और उनके समर्थकों सहित पूरे कोयलाञ्चल में इसको लेकर चर्चाओं का बाजार गर्म हो गया था।

Last updated: फ़रवरी 25th, 2021 by Pappu Ahmad