Site icon Monday Morning News Network

उज्ज्वला योजना का गैस लेने पहुँच सैकड़ों लोग , नहीं हो रही है होम डिलिवरी

कोरोना वायरस लॉक डाउन को लेकर जहाँ सरकार द्वारा लोगों को सोशल डिस्टेंसिंग तथा अपने घरों में रहने को कहा जा रहा है। वहीं बार-बार लोगों द्वारा कई बैंक और गैस एजेंसी के दुकानों में काफी भीड़ जमा होकर सोशल डिस्टेंसिंग का धज्जिया उड़ाया जा रहा है। मंगलवार को तोपचांची मोड़ स्थित अपूर्वा भारत गैस ग्रामीण वितरक ऐजेंसी में वही नजारा देखने को मिला। सुबह से ही सैकड़ों की संख्या में कई गाँव के ग्रामीण उज्ज्वला योजना का गैस लेने पहुँच गए।

जिससे अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया। तोपचांची थाना को आकर मामले को संभालना पड़ा। इन सभी उपभोक्ताओं का आरोप था कि यदि गैस का होम डिलीवरी हो जाता तो इतनी भीड़ यहाँ जमा नहीं होती। बहुत सारे लोगों के घरों में कई दिनों से गैस नहीं है। यही कारण है कि भीड़ इतना इक्कठा हुई है। ग्रामीणों ने सरकार से मांग किया है कि लॉक डाउन को ध्यान में रखते हुए गैस का होम डिलीवरी किया जाए।

Last updated: अप्रैल 21st, 2020 by Nazruddin Ansari