Site icon Monday Morning News Network

सातग्राम एरिया के डेढ़ सौ श्रमिक केकेएससी छोड़कर एचएमएस में हुये शामिल , लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

केकेएससी छोड़कर एचएमएस में आए सभी श्रमिकों को एचएमएस का झण्डा पकड़ा कर स्वागत करते हुये महामंत्री एसके पाण्डेय एवं अन्य नेतागण

केकेएससी छोड़कर श्रमिकों का एचएमएस में शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है । एक बार फिर करीब डेढ़ सौ श्रमिक केकेएससी छोड़कर एचएमएस में शामिल हो गए । पाँच दिन पहले ही काजोड़ा एरिया के तीन कोलियरियोंं के सौ से भी अधिक श्रमिक प्रतिनिधि केकेएससी छोड़कर एचएमएस में शामिल हुये थे । पाँच दिन बाद फिर सातग्राम एरिया के प्योर सियरसोल कोलियरी के करीब डेढ़ सौ श्रमिक केकेएससी छोड़कर एचएमएस में शामिल हो गए ।

केकेएससी छोड़कर एचएमएस में आए सभी श्रमिकों ने केकेएससी में व्याप्त भ्रष्टाचार का मुद्दा उठाया और कहा कि वहाँ के स्थानीय नेतृत्व से तंग आकर उन्होंने एचएमएस का दामन थामा है ।

आसनसोल के एक नामी होटल में आयोजित संक्षिप्त समारोह में सीएमसी-एचएमएस के महामंत्री एसके पाण्डेय ने सभी श्रमिकों को एचएमएस का झण्डा पकड़ाकर उनका स्वागत किया एवं उनके हक और अधिकार के लिए संघर्ष करते रहने का आश्वासन दिया ।

महामंत्री ने सभी को आश्वासन देते हुये कहा कि उनका अतीत चाहे जो रहा हो लेकिन उनका वर्तमान और भविष्य अब एचएमएस होगा और उनके मुश्किलों -परेशानियों का समाधान एचएमएस के द्वारा जरूर होगा । एचएमएस का हर कर्मी अपने किसी भी मुसीबत में नेतृत्व को अपने पास खड़ा पाएगा ।

केकेएससी छोड़कर आए उपेंद्र यादव, सादन कुमार सिंह ने कहा कि केकेएससी के स्थानीय नेतृत्व से त्रस्त होकर तथा एसके पाण्डेय जी के विचारों एवं कुशल नेतृत्व से प्रभावित होकर वे एचएमएस में शामिल हुये हैं ।

कार्यक्रम में महामंत्री एसके पाण्डेय के अलावे केंद्रीय संगठन सचिव एवं कजोरा एरिया सचिव विशुनदेव नोनिया, सातग्राम एरिया जेसीसी सदस्य चुन्नु तिवारी, अरविंद कुमार सिंह, सातग्राम एरिया सचिव प्रमोद साव, प्योर सियारसोल कोलियरी से उपेंद्र यादव, सादन कुमार सिंह, भोला राय, सुरेश तालुकदार एवं काफी संख्या में अन्य कर्मी उपस्थित थे । सभा की अध्यक्षता एवं संचालन विशुनदेव नोनिया ने की ।

Last updated: नवम्बर 25th, 2019 by News-Desk Asansol