Site icon Monday Morning News Network

पांडेश्वर कोलियरी में केकेएससी समर्थक सैकड़ों श्रमिकों ने थांमा तएचएमएस का दामन

पांडेश्वर। केंद्रीय मजदूर संगठन सीएमसी (एचएमएस )की पांडेश्वर कोलियरी में शुक्रवार 25 सितंबर को आयोजित श्रमिक सभा में महामंत्री एसके पांडेय के हाथों टीएमसी के मज़दूर संगठन केकेएससी के सैकड़ों श्रमिकों ने बादलचन्द्र घोष,भक्तों मरांडी, समीर बाउरी, जगबंधु मंडल शैलेन पान ,और शैलेन रुईदास के साथ एचएमएस की सदस्यता ग्रहण किया।

इस अवसर पर महामंत्री ने केकेएससी से आये श्रमिकों का स्वागत करते हुए कहा कि आपलोग आज से एचएमएस के सक्रिय सदस्य हो गये है और हमलोग केंद्र सरकार की मजदूर विरोधी नीतियों के खिलाफ़ एकजुट होकर लड़ाई को आगे तक ले जायेंगे और अपनी जायज हक को पाकर रहेंगे, कमर्शियल माइनिंग, कोल ब्लॉक आवंटन के खिलाफ पाँचों मजदूर संगठनों ने अभी तक एकजुटता दिखाते हुए केंद्र सरकार के खिलाफ एकजुट है और 12 सूत्री मांगों को लेकर 30 सितम्बर से सिंगरेनी कोलियरीज समेत पूरे कोलइंडिया में 8 अक्टूबर तक व्यापक आंदोलन धरना प्रदर्शन करने पर सहमति बनी है और हमारे कोलकर्मियों की ताकत से हमलोग केंद्र सरकार और कोलइंडिया प्रबंधन को झुकने पर मजबूर कर देंगे। इससे पहले ईसीएल कॉर्पोरेट नेता शबे आलम ने भी केंद्र सरकार की नीतियों के खिलाफ श्रमिकों की एकता दिखाने की बात कही और एकजुट होकर कोलइंडिया को बचाने के लिये व्यापक आंदोलन में बढ़चढ़ कर भाग लेने का आवाहन किया।

केंद्रीय नेता प्रफुल्ल चटर्जी ने एचएमएस द्वारा पीस रेटेड श्रमिकों के जायज हक को दिलाने में एचएमएस की भूमिका का जिक्र किया और पांडेश्वर क्षेत्रीय प्रबंधन द्वारा तानाशाही नीति के खिलाफ आवाज़ बुलंद करने की बात कही। विष्णुदेव नोनिया निराला ने भी केकेएससी से आये श्रमिकों का स्वागत किया और कहा कि एचएमएस में आने के बाद आपलोगों की जायज मांग को पूरा करने के लिये एचएमएस श्रमिकों के साथ है। सभा के दौरान क्षेत्रीय सचिव झगरू सिंह ,अनिल सिंह ,कोलियरी नेता उत्तम लाहा, प्रदीप यादव, के अलावा रमेश सिंह ,श्रीराम सिंह,सिद्धनाथ सिंह,बीएन लाल, स्वपन, पिनाकी बनर्जी, रामदरश समेत भारी संख्या श्रमिक उपस्थित थे।

Last updated: सितम्बर 25th, 2020 by Pandaweshwar Correspondent