Site icon Monday Morning News Network

नोमोकेशिया गाँव के सैकड़ों परिवार ने थम तृणमूल का दामन

सालानपुर। विगत कई वर्षों से सालानपुर ब्लॉक अंतर्गत नमोकेशिया गाँव में अपनी अस्तित्व तलाश रही तृणमूल कॉंग्रेस को लगभग 10 वर्षों बाद सफलता मिली है। शनिवार को आसनसोल नगर निगम मेयर सह बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय के हाथ से तृणमूल का झंडा थाम कर लगभग सौ से अधिक परिवारों ने तृणमूल कॉंग्रेस का दामन थाम लिया। हालांकि कहा जाता है कि नोमोकेशिया पूरा गाँव लगभग भाजपा और माकपा समर्थक रही है। ऐसे में यहाँ निरंतर तृणमूल कॉंग्रेस को विरोध का सामना करना पड़ता रहा था। आदिवासियों के विरोध का ही नतीजा रही थी कि यहाँ से पुनर्वास प्रोजेक्ट को भारी विरोध के बाद वापस लौटना पड़ा था।

मौके पर उपस्थित आसनसोल नगर निगम मेयर सह बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय ने कहा हैम चाहते है कि मुख्यमंत्री ममता दीदी की योजनाएँ जन जन और घर घर तक पहुँचे, अपने जिस नेता को चुना वो पाँच साल तक आपकी सेवा करें, अपलोगों ने जिस प्रकार तृणमूल कांग्रेस पर आस्था और विश्वास किया है, उसका पूरा लाभ अपलोगों को अवश्य मिलेगा।

मौके पर जिला परिषद विभागाध्यक्ष सह सालानपुर ब्लॉक अध्यक्ष मो०अरमान, सालानपुर पंचायत समिति सभापति फाल्गुनी कर्मकार घासी, सहसभपति विद्युत मिश्रा, उत्तर रामपुर जीतपुर प्रधान तापस चौधरी, अपर्णा रॉय, सुजीत मोदक समेत अन्य उपस्थित रहे।

Last updated: मार्च 5th, 2022 by Guljar Khan