सालानपुर। आसनसोल लोकसभा उपचुनाव से पहले सीपीएम एवं भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता तृणमूल कॉंग्रेस में शामिल हो गये। सालानपुर ब्लॉक के कल्ला ग्राम पंचायत उप-प्रधान श्रीकांत पातर के हाथों सैकड़ों भाजपा एवं सीपीएम कार्यकर्ता तृणमूल कॉंग्रेस में शामिल हो गए।
इस दौरान कल्ला पंचायत के उप-प्रधान श्रीकांत पातर, अर्धेन्दू महता, तापस सेन समेत सैकड़ों तृणमूल कार्यकर्ता मौजूद थे। श्रीकांत पातर ने कहा कि बाराबानी विधायक सह नगर निगम मेयर विधान उपाध्याय एवं युवा नेता मुकुल उपाध्याय के निर्देश एवंमुख्यमंत्री की विकास देख आज सैकड़ों अन्य दलों के कार्यकर्त्ता तृणमूल में शामिल हो गये है।
Last updated: अप्रैल 8th, 2022 by