Site icon Monday Morning News Network

आसनसोल नगर निकाय चुनाव से पहले भाजपा एवं सीपीएम के सैकड़ोंं समर्थकों ने थामा तृणमूल कॉंग्रेस का दामन

विधानसभा चुनाव से पहले एवं परिणाम आने के बाद भी दल बदलने की प्रकिया बदस्तूर जारी है इसी क्रम में आसनसोल के नगरपालिका चुनावों से पहले जिले में भाजपा, सीपीएम के लगभग 500 कार्यकर्ताओं के संग नेताओं ने मंगलवार तृणमूल पार्टी जिला अध्यक्ष विधान उपाध्याय के हाथों तृणमूल कॉंग्रेस के झण्डा थाम पार्टी में शामिल हो गए। तृणमूल पार्टी में शामिल होने वालों में भाजपा जिला सचिव सोमनाथ चटर्जी, जिला पर्यवेक्षक रोजी चक्रवर्ती, आसनसोल दक्षिण विधान सभा किसान मोर्चा सभापति ओम प्रकाश शर्मा, दक्षिण विधानसभा सह-अध्यक्ष मधु टैगोर, दक्षिण विधानसभा के भाजपा ओबीसी के पूर्व उपाअध्यक्ष अशोक साव, सीपीएम पार्टी सदस्य तेज नारायण सिंह सहित 500 कार्यकर्ताओं ने तृणमूल कॉंग्रेस की सदस्यता ली।

तृणमूल कॉंग्रेस के जिला अध्यक्ष विधान उपाध्याय ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी की राज्य में चल रहे विकास की गति से प्रभावित हो कर आज करीब 500 सीपीएम एवं भाजपा कार्यकर्ता तृणमूल कॉंग्रेस में शामिल हुये। उन सभी का पार्टी में स्वागत है।

तृणमूल में शामिल हुये भाजपा कार्यकर्ता आनंद बाबू ने कहा कि भाजपा का मतलब सांप्रदायिक राजनीति है, इसके विपरीत ममता बनर्जी सिर्फ विकास की राजनीति करती है, उन्होंने लखी भण्डार योजनाओं से जो लाभ दिया है वो कोई सरकार करने के लिये सोचेगी। इसलिए हमने विकास की राजनीति का साथ देने के लिए तृणमूल का दामन थाम लिया है।

माकपा कार्यकर्ता सुब्रत रॉय ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी जिस तरह से विकास कर रही हैं, वह असली विकास है, यह देखते हुए कि जनता के लिए क्या किया जा रहा है। इससे प्रभावित हो कर आज हमलोगों ने तृणमूल कॉंग्रेस की सदस्यता ग्रहण की। इस समारोह में उपस्थित थे नगर निगम 106  वार्ड संयोजक शिव दासन दासु, युवा जिला सभापति कोशिक मंडल सहित अन्य तृणमूल कर्मी गण।

Last updated: नवम्बर 9th, 2021 by Rishi Gupta