Site icon Monday Morning News Network

लोयाबाद क्षेत्र में संयुक्त मोर्चा द्वारा आहुत एकदिवसीय कोल इंडिया हड़ताल शत प्रतिशत रहा सफल

लोयाबाद क्षेत्र में संयुक्त मोर्चा द्वारा आहुत एकदिवसीय हड़ताल शत् प्रतिशत सफल रहा। केंद्र सरकार द्वारा 100 प्रतिशत एफडीआई (प्रत्यक्ष विदेशी पूंजी निवेश) के खिलाफ लोयाबाद क्षेत्र के कनकनी, बांसजोड़ा, बासदेवपूर व लोयाबाद कोलियरी में मजदूरों ने हाजिरी नहीं बना कर संयुक्त मोर्चा के बैनर तले प्रदर्शन किया और केंद्र सरकार के नीति के विरोध में जमकर नारेबाजी किया।

क्षेत्र के डेको व हील टॉप आउटसोर्सिग कंपनी का भी उत्पादन ठप्प रहा। हड़ताल में इनमोसा के सदस्य भी शामिल रहे।वही इस बंदी को लेकर सीटू नेता व जेबीसीसीआई के सदस्य मानस चटर्जी व एटक के उपाध्यक्ष विनोद मिश्रा ने कहा कि यह सरकार पूर्ण रूप से मजदूर विरोधी सरकार है। हड़ताल अभूतपूर्व रहा । सरकार एफडीआई का निर्णय तुरंत वापस ले नहीं तो यह कोयला मजदूर है। जब थैचर का सरकार गिरा सकते है तो मोदी क्या चिज है।

हड़ताल को सफल बनाने में जयप्रकाश पाण्डेय रमेश सिंह रवि चौबे अरूण वर्मा राजेन्द्र पासवान विजय यादव मनोज कुशवाहा चांद खान आदि सक्रिय देखे गए।

Last updated: सितम्बर 24th, 2019 by Pappu Ahmad