Site icon Monday Morning News Network

वर्ष 2018 में आसनसोल आरपीएफ़ ने 174 बच्चों की कराई घर वापसी

फ़ाइल फोटो

शिक्षण संस्थानों में जागरूकता कार्यक्रम

वर्ष 2018 में अपराध नियंत्रण के साथ -साथ रेलवे सुरक्षा बल के द्वारा लगातार मानवतावादी कार्य भी किया जाता रहा । वर्ष 2018-1़9 को रेलवे सुरक्षा बल बच्चे एवं महिला सुरक्षा वर्ष के रूप में मना रही है । अतः रेलवे सुरक्षा बल कर्मियों को विशेष रूप से जागरूक एवं कौशल विकास किया गया । चिल्ड्र्ेन वेलफेयर कमिटी एंव चाइल्ड लाइन 1098 के साथ समन्वय स्थापित किया गया ।

चाइल्ड लाइन 1098 की मदद से 174 बच्चों की घर वापसी

शिक्षण संस्थानों में यात्रा के दौरान सावधानी एंव आॅल इंडिया रेलवे सुरक्षा हेल्पलाइन 182 के संबंध में कार्यशाला आयोजित किया गया । परिणामतः जहाॅं वर्ष 2016 में 86 बच्चे, 2017 में 126 बच्चे बचाये गये थे वहीं 2018 में ऐसे बच्चों की संख्या बढ़कर 174 हो गई । जसीडीह पोस्ट के द्वारा 53, आसनसोल वेस्ट पोस्ट से 48, मधुपुर पोस्ट से 16, बराकर पोस्ट से 15, जामताड़ा पोस्ट से 11, दुर्गापुर पोस्ट से 10, पानागढ़ पोस्ट से 07, अण्डाल पोस्ट से 06, रानीगंज पोस्ट से 04, सीतारामपुर पोस्ट से 02 बच्चों को बचाया गया एंव परिवार से मिलाया गया । बचाये गये बच्चों के विशलेषण में पाया गया कि -पढ़ाई का दबाव, परीक्षा के परिणाम की चिंता, परिवार में कलह, बाल श्रम हेतु पलायन, बाल तस्करों द्वारा प्रलोभन आदि घर से भागने का प्रमुख कारण है । बच्चों को जागरूक करने हेतु वर्ष 2018 में 35 स्कूल में लगभग 25 हजार बच्चों के साथ वर्कशाप एवं जागरूक किया गया ।

हेल्पलाइन 182 की मदद से 114 यात्रियों का 13 लाख रुपया मूल्य खोया समान बरामद

यात्रियों के द्वारा ट्रेन में छुट गए सामान के संबंध में हेल्पलाइन 182 पर काॅल आने पर वर्ष 2018 में कुल 114 यात्रियों का सामान बरामद कर उन्हें सुपुर्द किया गया। कुल 13 लाख मूल्य के ऐसे सामान यात्रियों को सौंपा गया। जसीडीह पोस्ट के द्वारा 33, आसनसोल पोस्ट के द्वारा 16, दुर्गापुर पोस्ट से 13, जामताड़ा पोस्ट से 13, मधुपुर से 12, बराकर पोस्ट से 07, पानागढ़ पोस्ट से 06, अण्डाल पोस्ट से 04, सिउड़ी पोस्ट से 03 एंव सीतारामपुर से 01 यात्रियों का सामान तत्परतापूर्वक बरामद कर उन्हें सुपुर्द किया गया।

मानवतावादी कार्यों से होता है गर्व बोध : वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त

वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त डाॅ. ए.एन.झा ने कहा कि “बच्चों का रेस्कयू, छुट गए सामान की बारामदगी, दिव्यांग एंव बुर्जुग यात्रियों की मदद जैसे मानवतावादी कार्य वर्ष 2019 में भी विशेष रूप से चलाया जाएगा। ऐसे कार्यों से रेलवे सुरक्षा बल के कर्मियों को खुशी मिलती है एवं रेलवे गर्व महसूस करता है। ”


आसनसोल रेल मण्डल (जन संपर्क विभाग) द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति पर आधारित

Last updated: जनवरी 2nd, 2019 by News Desk Monday Morning