Site icon Monday Morning News Network

सुनील शेट्टी की तस्वीर का अवैध इस्तेमाल पर मानवाधिकार संगठन का बैनर जब्त , गलती नहीं दोहराने की शर्त पर पुलिस ने अध्यक्ष को छोड़ा

फिल्म अभिनेता सुनील सेट्ठी की शिकायत पर पुलिस ने कल्याणेश्वरी क्षेत्र से गैर सरकारी संगठन का बैनर किया जब्त, अध्यक्ष को थाने में बुलाकर पूछताछ, गलती नहीं दोहराने की बांड पर छोड़ा

संगठन के अध्यक्ष संतोष कुमार पाण्डेय से सालानपुर पुलिस ने किया पूछताछ,गलती नहीं दोहराने की बांड पर छोड़ा,

किसी भी संतोष ह्यूमन नामक संस्था ने हमारा संबंध नहीं, सेट्ठी साहब की तस्वीर का गलत उपयोग गैर क़ानूनी-विजय ग्रोवर(सुनील सेट्ठी मिडिया मैनेजर)

आसनसोल । विगत कुछ वर्षों से कल्याणेश्वरी क्षेत्र में सक्रिय संतोष ह्यूमन राईंट एंड जन कल्याण फाउंडेशन नामक गैर सरकारी संस्था पर रविवार को आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कप्तान सुकेश कुमार जैन की निर्देश पर गाज गिरी । फ़िल्म जगत के सुपरस्टार अभिनेता सुनील सेट्ठी की तस्वीर बिना इजाजत संस्था की बैनर पर प्रकाशित कर क्षेत्र में जगत-जगह लगाकर उन्हें संस्था का सपोर्टर बताया गया था ।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार संतोष ह्यूमन राईंट एंड जन कल्याण फाउंडेशन की पोस्टर में फ़िल्मी जगत की कई नामचीन हस्तियों की तस्वीर को प्रकाशित किया गया था, जिसमें अभिनेता रजा मुराद, अवतार गिल, राकेश बेदी, मंगल ढिल्लों, सुरेंदर पाल सिंह , अभिनेत्री दीपसिखा की तस्वीर लगाई गई थी।

तस्वीर की झांसे में आकर क्षेत्र के युवा मोटी रकम देकर सदस्य बनने को आतुर रहते थे। आसनसोल दुर्गापुर पुलिस मुख्यालय से निर्देश मिलते ही सालानपुर थाना प्रभारी पवित्र कुमार गांगुली एवं कल्याणेश्वरी फांड़ी प्रभारी अमरनाथ दास ने कार्यवाही करते हुए मैथन डैम मजुमदार निवास तथा लेफ्ट बैंक मोड़ के समीप लगे संस्था की पोस्टर को जब्त कर लिया, साथ ही संस्था के अध्यक्ष संतोष कुमार पाण्डेय को सालानपुर थाना में बुलाकर पूछताछ किया गया।

पुलिस द्वारा अभिनेताओं की तस्वीर बैनर पर लगाने की वैध कागजात की मांग की गई । संतोष कुमार पाण्डेय कोई भी अनुमति पत्र नहीं दिखा पाये और उन्होंने एंटी क्रप्सन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया नामक गैर सरकारी संस्था के अध्यक्ष नरेंद्र अरोड़ा का नाम लिया।

इस तरह की गलती नहीं दोहराने की लिखित शर्त के बाद पुलिस ने उन्हें छोड़ दिया, साथ ही बैनर को सभी जगहों से हटा लेने को कहा गया ।

मीडिया प्रभारी ने बताया प्रशंसकों को ठगी का शिकार होने से बचाने के लिए सक्रिय रहती है अभिनेता की टीम

मामले को लेकर फिल्म अभिनेता सुनील सेट्ठी के मिडिया मैनेजर विजय ग्रोवर ने कहा कि सेट्ठी साहब की इजाजत के बिना अनाधिकृत रूप से उनकी तस्वीर लगाने के मामले में “एंटी क्रप्सन फाउंडेशन ऑफ़ इंडिया” नामक संस्था के अध्यक्ष नरेंद्र अरोड़ा को पहले भी चेतावनी नोटिस किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि सोशल मिडिया के माध्यम से मिली जानकारी के बाद स्वयं सेट्ठी साहब ने आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नर से मामले की शिकायत की है। उन्होंने आसनसोल दुर्गापुर पुलिस की सक्रियता और त्वरित कार्यवाही के लिए बंगाल पुलिस को धन्यवाद दिया और कहा कि भारत में अभिनेता सुनील सेट्ठी साहब के लाखों करोड़ों फैन हैं जो उन्हें प्यार करते है, ऐसे में उनकी तस्वीर के माध्यम से कहीं कोई ठगी और गलत कार्य न हो इसके लिए निरंतर उनकी टीम के लोग सक्रिय रहते हैं । मैं 18 वर्षों से सेट्ठी साहब का मीडिया मैनेजर हूँ। मैंने स्वयं पुलिस कमिश्नर और डीसीपी से मामले की शिकायत की है । पुलिस की कार्यवाही सराहनीय रही है।

पुलिस ने संतोष कुमार पाण्डेय को उनकी स्कॉर्पियो वाहन से लाउडस्पीकर और अतिरिक्त भड़काऊ लाइट भी हटाने का निर्देश दिया है ।

Last updated: अगस्त 23rd, 2020 by Guljar Khan