Site icon Monday Morning News Network

हज के मुकद्दस सफर से लौटे हाजी का मानवाधिकार मिशन ने किया स्वागत

सालानपुर। हज के मुकद्दस सफर से लौटे सालानपुर ब्लॉक जेमारी निवासी हाजी फोटिक मीर(60) एवं हाजी शहरा बीबी (54) को मानवाधिकार मिशन पश्चिम बंगाल अल्पसंख्यक अध्यक्ष मन्नू सिद्दीकी एवं अल्पसंख्यक उपाध्यक्ष डॉ. सहाबुद्दीन से पुष्प हार पहनाकर स्वागत किया, साथ ही हाजी फोटिक मीर को शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया। सालानपुर से साउदी अरब के मक्का मदीना गए दोनों हाजी करीब 42 दिन में हज के अरकान पूरे करके लौटेने में लगे हैं। सालानपुर पर पहुंचने पर सभी वर्गों द्वारा उनका गर्मजोशी से खैर मक़दम किया जा रहा है। हाजी फोटिक मीर ने कहा 2 वर्ष से हज करने का सपना था जो पूरा हुआ, उन्होंने कहा हमलोग खुशकिस्मत है, चुकी हमलोगों को अकबरी हज करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ, क्योंकि 20 वर्ष में सिर्फ एक बार ही अकबरी हज होता है, उन्होंने कहा देश मे खुशहाली, भाईचारा, और अमन कायम इसके लिए दुआ किया हूँ, विशेषकर उन्होंने सालानपुर के सभी धर्मो के लोगों का शुक्रिया अदा कर कहा, हज के बाद सभी समुदायों का मोहब्बत और प्यार मिल रहा है।

Last updated: अगस्त 12th, 2022 by Guljar Khan