Site icon Monday Morning News Network

देवघर में मानवाधिकार परिषद् की बैठक हुई

देवघर(4/1/2018) : देवधर प्रखंड के सोनराठारी के पिनडरा गाँव में मानव अधिकार परिषद् के तरफ से एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें कृष्णा पासवान को मानव अधिकार परिषद् का देवघर जिला का सचिव बनाया गया और इस मौके पर भारतीय मानव अधिकार परिषद् के प्रदेश अध्यक्ष मोहम्मद अली हुसैन, जिला प्रभारी अनसोमन जयसवाल, पश्चिम बंगाल के प्रदेश उपाध्यक्ष अकरम खान भी उपस्थित थे ।

गरीब एवं बेसहारा का सहारा बनें

मानवाधिकार परिषद का एक बैठक किया गया। जिसमें मुख्यातिथि के रूप में आसनशोल पश्चिम बंगाल के मानवाधिकार के प्रदेश अध्यक्ष एवं झारखण्ड प्रभारी मो० अल्ली हुसैन,मुख्य रूप सें उपस्थित हुऐ। बैठक की अध्यक्षता अकरम खान ने किया । कार्यक्रम की शुरुआत में कृष्णा पासवान ने अतिथियों को फूल बुके देकर स्वागत किया। प्रदेश अध्यक्ष मो० अली हुसैन ने बताया कि मानवाधिकार समाज के दबे कुचले,असहाय लोगो की हक की लड़ाई लड़ने के लिये हमेशा प्रतिबद्ध रहेगी। आज ग़रीब बेसहारों को कहीं गुजारा नही होता है। कमजोर लोगों को अपने हक के लिए दर दर की ठोकरे खानी पड़ती है। अपने मौलिक अधिकार सें वंचित रहते है। ऐसे ग़रीब लोगो का सहारे बनें तथा उनका हक दिलाने की यह संस्था कार्य करती हैं। आज सम्पूर्ण भारत में इसी उद्देश्य को लेकर काम किया जा रहा है। झारखण्ड में इसी उद्देश्य के साथ कार्य करेगा। कृष्णा पासवान के नेतृत्व में इन सभी जिलों में कमेटी का गठन किया जाए। बैठक में पश्चिम बंगाल से भी कई सदस्यो ने भाग लिया। जिसमें अकरम खान और काजल मित्रा ने सहित सभी ने अपनी अपनी वक्तव्य से कार्यकर्ताओ का मनोबल बढ़ाया। इसमें
उपस्थित सभी लोगो ने संगठन में जुड़ने के लिए संकल्प लिया।

Last updated: जनवरी 5th, 2018 by News Desk Monday Morning