Site icon Monday Morning News Network

ह्यूमन राइट्स काउंसिल के तरफ से चाइल्ड डेवलपमेंट प्रोग्राम

काजोड़ा मोड़ में ह्यूमन राइट्स काउंसिल के तरफ से चाइल्ड डेवलपमेंट का प्रोग्राम किया गया था जिसमें ह्यूमन राइट्स काउंसिल के संस्थापक व अध्यक्ष सरदार जगजीत सिंह ने बताया कि पूरे देश में भारत सरकार के द्वारा जो सुविधा हमारे देश के गरीब लोगों को दिया जा रहा है जिससे बच्चे पढ़ लिख कर कुछ अच्छा करे जिससे हमारा समाज का विकास हो परन्तु आज भारत सरकार या बंगाल सरकार के तरफ से जो इन गरीबों को मिलना चाहिए या दिया जा रहा है वो सही ढंग से नहीं पहुँच पा रहा है इसकी एक ही वजह है कि ठीक से गरीबों से संपर्क नहीं करना . ह्यूमन राइट्स काउंसिल के सदस्य के द्वारा गरीब बच्चों और परिवार के लोगों तक जितना जल्द हो संपर्क करना साथ ही साथ उनका हक़ जो सरकार से मिलता हो उसको दिलवाना.

इस मौके तीन सौ से ज्यादा बच्चों वस्त्र दिया गया,पाँच सौ से ज्यादा गरीबों को भोजन कराया गया तथा मेडिकल टेस्ट कराया गया। इस मौके पर ह्यूमन राइट्स काउंसिल के राष्ट्रीय महासचिव, उदय पासवान,राष्ट्रीय सचिव धर्मेन्द्र राम,ब्लॉक सचिव दिलीप शील,कबलजित कौर, जिला परिषद् रेनू देवी नोनिया तृणमूल के बीरबहादुर सिंह,प्रदीप पोद्दार, डॉ एच एन सिंह,विशुनदेव नोनिया,काजोड़ा एरिया का जनरल मेनेजर उत्तम कुमार रॉय व अन्य लोग उपस्थित थे.

Last updated: जनवरी 28th, 2018 by Shivdani Kumar Modi