Site icon Monday Morning News Network

21 जनवरी को होने वाले ” मानव शृंखला ” के लिए तैयारियां जोरों पर

बैठक करते वीडीओ व प्रतिनिधि गण

बैठक करते वीडीओ व प्रतिनिधि गण

जनप्रतिनिधियों के साथ बीडीओ ने की बैठक

गुरुवार को सदर प्रखंड विकास पदाधिकारी मंजूल मनोहर मधुप की अगुवाई एवं खगौर ग्राम पंचायत मुखिया नाजिका खातून की देखरेख में पंचायत और ग्राम कचहरी प्रतिनिधियों की बैठक वृन्दावन में आहूत की गई । जिसमें मुख्य रुप से 21 जनवरी को बाल विवाह एवं दहेज रहित सामाजिक प्रथा को लेकर मानव श्रृंखला कार्यक्रम की सफलता पर विचार-विमर्श किया गया ।

मौके पर मुखिया प्रतिनिधि मो0 इरफान,सरपंच प्रतिनिधि शुभाष कुमार, उप मुखिया मोहन कुमार,वार्ड सदस्य नेता अजय कुमार ने संयुक्त रुप से पंचायत वासियों से इस कार्यक्रम में भाग लेने की अपील की । इनके अलावे बैठक में कमल कुमार,नीतिश कुमार,सत्यनारायण प्रसाद,मुरारी राम,सच्चिदानंद पासवान,संजिदा खातून, जनलोक कल्याण समिति के संस्थापक अविनाश कुमार यादव सहित कई गणमान्य लोगों ने भी भाग लिया।

जिला वार्ड एवं पंच संघ ने की समर्थन की घोषणा

जिला वार्ड एवं पंच संघ ने 21 जनवरी की आयोजित मानव श्रृंखला का समर्थन किया है। उपरोक्त आशय का फैसला जिलाध्यक्ष राम सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में ली। उपस्थित सदस्यों ने गाँव स्तर पर इसमें शामिल होने का निर्णय लिया।

जद यू जिलाध्यक्ष ने की बैठक

बैठक करते जद यू जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल 

दूसरी ओर नगर परिषद कार्यालय के प्रांगण में गुरुवार को जिलाध्यक्ष रामानंद मंडल की अध्यक्षता में हुई बैठक में बाल विवाह एवं दहेज प्रथा उन्मूलन को लेकर 21 जनवरी को आयोजित होने वाले राज्यव्यापी मानव श्रृंखला को सफल बनाने का निर्णय लिया गया।
बैठक में जिला के संगठन प्रभारी ई। शंभू शरण ने बाल विवाह एवं दहेज प्रथा को समाज के लिए अभिशाप बताते हुए जिले के तमाम जदयू कार्यकर्ताओं सहित जिले वासियों से मानव श्रृंखला में बढ़-चढ़कर भाग लेकर मानव श्रृंखला को ऐतिहासिक बनाने की अपील की।बैठक में प्रवीण कुमार, राजीव रंजन, कृष्णनंदन सिंह , राज कुमार महतो, कारेलाल राय, देवकीनंदन मंडल, गणेश कुमार, पूर्व जिलाध्यक्ष नीलम देवी, गणेश कुमार, अंजना देवी, प्रशांत कौशल, ज्योति देवी, योगेंद्र राय, शुभाष कुमार, नवल किशोर महतो, रघुवीर मंडल, यमुना पंडित, रामदेव मंडल, नंदन यादव, मोo इरशाद, नागमणि सिंह, अनिल सिंह, साकेत कुमार सहित अन्य लोग भी उपस्थित थे।

Last updated: जनवरी 19th, 2018 by Sanjeev Kumar Gandhi