Site icon Monday Morning News Network

लखीसराय में भी मानव श्रृंखला को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन मुस्तैद

मानव शृंखला के लिए लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए बाईक रैली को हरी झंडी दिखाते लखीसराय जिला दंडाधिकारी

मानव शृंखला के लिए लोगों में जागरूकता फैलाने के लिए बाईक रैली को हरी झंडी दिखाते लखीसराय जिला दंडाधिकारी

लखीसराय :- बाल विवाह व दहेज मुक्ति अभियान को लेकर 21 जनवरी को बनने वाली मानव श्रृंखला को सफल बनाने लेकर आज गुरुवार को एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह के नेतृत्व में विद्यापीठ चौक से बाईक रैली निकाली गई जो सम्पूर्ण जिला मुख्यालय मार्च करते हुए रामगढ़ चौक प्रखंड होते लखीसराय अनुमंडल मुख्यालय पहुंची ।

बाईक रैली का विधिवत् शुभारंभ जिलाधिकारी अमित कुमार ने हरी झंडी दिखाकर किया । रैली में सैंकड़ों की संख्यां में बाईक सवार बाईक में मानव श्रृंखला के पोस्टर बांधे श्रृंखला को सफल बनाने सम्बंधी नारे लगातें दिखे। इस दौरान जिला प्रशासन की कई गाड़ियां भी रैली में साथ थी। जिसमें दहेज और बाल विवाह से होने वाले बुरे प्रभाव के बारे में बताया जा रहा था । गाड़ियों में मोटे मोटे अक्षरो में बाल विवाह एवं दहेज उन्मूलन के पक्ष में मानव श्रृंखला सफल बनायें , ब्याह होगा जल्दी तो बंध जाएँगे, पढ़ाई करेंगे तो कुछ बन जाएँगे, आओ सब मिलकर बात करें, बंद हो दहेज शुरुआत करें आदि के नारे लिखे थे ।

एसडीओ मुरली प्रसाद सिंह ने बताया कि मानव श्रृंखला का लक्ष्य दहेज मुक्ति अभियान हर घर तक पहुँचे और लोग जागरूक होकर श्रृंखला में भाग ले । बाईक रैली में एसपी अरविंद ठाकुर, एएसपी पवन उपाध्याय, डीडीसी विनय कुमार मंडल, किशोरी चौधरी, ओएसडी नीरज कुमार, एसडीसी मुकेश कुमार, राजेश कुमार, मंजू प्रसाद, डीएसएस परिमल, डीपीआरओ इंचार्ज मो0 शमीमुद्दीन अख्तर, प्रधानाध्यापक रामानुज प्रसाद सिंह सहित सभी बीडीओ, सीओ, सीडीपीओ, थाना अध्यक्ष एवं संबंधित सभी पदाधिकारी एवं गणमान्य लोग भी मौजूद थे । ।

Last updated: जनवरी 18th, 2018 by Sanjeev Kumar Gandhi