Site icon Monday Morning News Network

एक लम्बे अरसे के बाद श्रमिकों ने हड़ताल को पूरी तरह किया सफल – एसके पाण्डेय , एचएमएस

प० बंगाल प्रदेश अध्यक्ष एसके पाण्डेय साथ में हैं एटक नेता एवं पूर्व सांसद आरसी सिंह एवं अन्य श्रमिक नेतागण

एक लम्बे अरसे के बाद श्रमिकों ने हड़ताल को पूरी तरह सफल करके सरकार को यह दिखा दिया है कि कोयला मजदूर कोयला उद्योग में एफ़डीआई नहीँ लागू करने देगा और इसके लिए वो बधाई के पात्र है । 24 सितंबर को बुलाये गए कोल इंडिया के हड़ताल के पूर्ण रूप से सफल बताते हुये हिन्द मजदूर सभा के प० बंगाल प्रदेश अध्यक्ष एसके पाण्डेय ने उक्त बातें कही । उन्होंने कहा कि मजदूरों की यह एकता सरकार को अपने फैसले पर पुनर्विचार करने के लिए बाध्य कर देगी । इसके बाद भी सरकार ने अपना फैसला नहीं बदला तो और भी वृहद स्तर पर आंदोलन किए जाएँगे ।

मंगवाल 24 सितंबर को कोल इंडिया में सौ फीसदी विदेशी निवेश के खिलाफ पाँच केंद्रीय मजदूर संगठनों ने संयुक्त रूप से हड़ताल बुलाया था । कोलियरीयोंं में श्रमिकों की उपस्थिति कम दिखी । ज़्यादातर कोलियारियों में उत्पादन प्रभावित हुआ ।

आईएनटीटीयूसी और एचएमएस में हुई तकरार

कोयला उद्योग में 100 फीसद विदेशी निवेश को लेकर पाँच संगठनों द्वारा बुलायी गयी हड़ताल को लेकर मदारबनी कोलियरी में बन्द समर्थकों और हड़ताल का विरोध करने वाले केकेएससी समर्थकों के बीच धक्का मुकी और नोकझोंक हुई ।

लाव पुलिस और विभागीय सुरक्षा कर्मियों को पहुँचने से मामला शांत हुआ । मधाईपुर पैच में बन्द समर्थकों द्वारा झंडा लगा देने से घण्टों कार्य बन्द रहा प्रबंधन और सुरक्षा कर्मियों को आने के बाद कार्य शुरू हुआ । ज़्यादातर कोलियरियों में हड़ताल प्रभावी रहा । केकेएससी प्रभाव वाली कोलियारियों में उत्पादन सुचारु रहा ।

झांझरा क्षेत्र के एमआईसी में प्रथम पाली में सुबह बन्द समर्थकों ने माइनिंग विभाग के कर्मियों को ड्यूटी नहीं जाने के लिये कहा लेकिन माइनिंग कर्मियों ने प्रबंधन को सूचना दिया और प्रबंधन ने केकेएससी नेताओं को सूचना देकर कार्य को सुचारु ढंग से शुरू करा दिया फिर भी झांझरा क्षेत्र में कर्मियों की उपस्थिति अन्य दिनों से काफी कम देखी गयी । बंकोला क्षेत्र के कुछ कोलियारियों में बन्द का असर देखा गया क्षेत्र के कुमारडीह ए तिलाबोनि बंकोला कोलियरी का एक पिट और खन्द्रा कोलियरी में बन्द असर व्यापक रहा ।

बन्द समर्थक नेता एचएमएस के श्रीराम सिंह ने कहा कि श्रमिकों ने बन्द का समर्थन अपने तरफ से किया और उपस्थिति अन्य दिनों की अपेक्षा कम रही बन्द का खिलाफ करने वाला केकेएससी नेता बीड़ी विश्वकर्मा ने कहा कि हमलोग 100 फीसदी निवेश का विरोध करते है लेकिन बन्द का हमलोग विरोध करते है और पांडेश्वर क्षेत्र के श्रमिकों ने केकेएससी को अपना पूरा समर्थन देकर दिखला दिया कि हमलोग केकेएससी के साथ है ।

Last updated: सितम्बर 24th, 2019 by News Desk Monday Morning