Site icon Monday Morning News Network

रामअवतार में हुई घटना में पुलिस से हुई भारी चूक

लोयाबाद पुलिस की चूक से हुई बम और गोली की घटना कम्पनी काम चालू करने वाला था, यह पुलिस को पता था।पुलिस भीड़ से निपटने के लिए जिला पुलिस बल भी मंगाया।लेकिन वह बाहरी लोगों के प्रवेश पर किसी भी जगह सर्च अभियान नहीं चलाया। अगर चलाया होता तो लोगों भारी मात्रा में गोली, बम और कट्टा लेकर आउटसोर्सिंग स्थल नहीं जा पाता। पुलिस को आर्म्स पकड़ने में कामयाबी भी मिलती।

कम्पनी पर हो सकती है कार्यवाही

पुलिस ने भी माना कि कम्पनी के गुंडों ने गोली चलाई, इस घटना से यह साफ हो गया कि कम्पनी बाहरी लोगों को गोली और बम चलाने के लिए भेजा था। कम्पनी का यह क़दम पुलिस के अलावे बीसीसीएल को भी नागवार गुजर रहा है।ऐसे परिस्थिति में कम्पनी पर बीसीसीएल के अधिकारी कार्यवाही कर सकती है। कम्पनी को ब्लैक लिस्टेड भी किया जा सकता है।

देश हित का सोंच नहीं रखती कंपनी:-हरेंद्र चौहान

इधर प्रेस कांफ्रेंस कर ग्रामीण नेता हरेंद्र चौहान ने शनिवार को मीडिया से कहा कि रोजगार मांगने वालों पर कम्पनी ने बम बरसाया है। ऐसी कम्पनी देश हित का सोंच नहीं रख सकता है। जब शुरू में कम्पनी का यह हाल है तो बाकी वर्षों में कम्पनी मजदूरों और स्थानीय लोग पर जुर्म करता रहेगा।इसे अविलंब ब्लेक लिस्टेड करना चाहिए।

Last updated: सितम्बर 25th, 2021 by Pappu Ahmad