Site icon Monday Morning News Network

मानगढ़ पंचायत में अमोली अपूर्व विद्यालय के बगल में बन रहे सामुदायिक शौचालय में भारी अनियमितता

कागजों में होती विकास की गाथा खूब गाई जाती है पर असल में क्या होता है वह मानगढ़ पंचायत में अमोली अपूर्व उच्च विद्यालय की चार दीवारी से सटा सामुदायिक शौचालय है। बताया जाता है कि लगभग 3 लाख की लागत से शौचालय निर्माण होना था, जिसमें स्वच्छ भारत मिशन से 1 लाख 92 हजार व 14वी वित से 82 हजार की भुगतान कर दी गई है। पर आश्चर्य की बात यह है कि अब ना तो शौचालय की छत बनी है और ना ही टंकी। मामले की चर्चा होने पर इसकी जानकारी न्यूज़ 10 टीम ने स्वच्छ भारत मिशन के जिला कोडिनेटर मनीष कुमार, मानगढ़ पंचायत कोडीनेटर राजेश कुमार व पंचायत सचिव राजेश कुमार से ली तो पता चला कि लगभग 3 लाख की लागत से बनने वाला शौचालय का 2 लाख 74 हजार रुपए की भुगतान कर दी गई है। टीम जब योजना स्थल पर पहुंची तो वहां का ढाक के तीन पात वाली स्थिति थी। क्योंकि शौचालय की दीवारों की बड़ी ही चला कि वह सफाई के साथ पुताई कर रंग रोगन कर दी गई है। पर ना तो दरवाजा लगा था और ना ही टंकी। अंदर कूड़े का ढेर और बाहर रूपयो का फेर। जबकि एक साथ 3 शौचालय का निर्माण होना चाहिए था।

Last updated: सितम्बर 11th, 2022 by Aksar Ansari