Site icon Monday Morning News Network

जंगल में भीषण आग, हजारों पेड़ पौधे जलकर खाक

बाराबनी। बाराबनी थाना क्षेत्र के पानुड़ीया पंचायत अंर्तगत अलीगंज मोजा मोझंडीह गाँव के गौरंगडीह बीट कार्यालय(वन विभाग) के लगभग 32 हेक्टेयर में फैले जंगल में असामाजिक तत्वों ने गुरुवार सुबह आग लगा दिया।

आग लगने से लगभग 4 हेक्टेयर में लगे 4 हजार से अधिक जीवित पेड़ पौधों समेत वन्य प्राणी राख में तब्दील हो गए। सुबह जंगल में आग लगा देख वन कर्मचारियों और स्थानीय लोगों में अफरा तफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। वन विभाग ने आनन फानन में आसनसोल दमकल एवं पानुड़ीया ग्राम पंचायत से सहायता की मांग की, मौके पर स्थानीय लोगों एवं वन विभाग के अधिकारियों ने पंचायत द्वारा भेजी गई पानी की टैंकर की सहायता से युद्धस्तर पर आग से मुकाबला कर लगभग तीन घंटे बाद आग पर काबू पाया।


वन विभाग के अधकारियों ने बताया कि यहाँ 2018 में 32 हेक्टेयर भूमी में 48 हजार आकाश मणि के पेड़ लगाए गए थे । वन विभाग द्वारा घटना के विषय में उच्च अधिकारियों को एवं बाराबनी थाना में लिखित शिकायत दर्ज किया जाएगा। बताया जाता है कि दुर्गापुर वन विभाग डीएफओ कार्यालय के निर्देशन में ग्रामीण क्षेत्रों में बार-बार सत्तर्कता अभियान चलाये जाने के बाद भी एवं वन रक्षकों की भारी उपस्थिति होते हुए जंगल में भीषण आग कैसे लग गई। असामाजिक तत्वों के बाद मने तो मामले में स्वयं वन विभाग कर्मियों की लापरवाही उजागर हो रही है। फ़िलहाल घटना के बाद बाराबनी पुलिस भी मामले की जाँच में जुट गई है। भारी संख्या में पेड़ों की संहार से जंगल क्षेत्र श्मशान में तब्दील हो चुकी है।

Last updated: अप्रैल 1st, 2021 by Guljar Khan