Site icon Monday Morning News Network

बंदी की मार झेल रही हिलटॉप आउटसोर्सिंग के मजदूरों का ज़ोरदार प्रदर्शन

लोयाबाद। बंदी की मार झेल रहे कनकनी हिलटाॅप आउटसोर्सिंग कंपनी के मजदूरों ने गुरुवार को जोरदार प्रदर्शन कर कंपनी चालू करने की मांग की। बताया जाता है कि हिलटाॅप आउटसोर्सिंग कंपनी में दो दिनों से कॉंग्रेस इंटक गुट द्वारा नियोजन की मांग को लेकर धरना प्रदर्शन व चक्का जाम किया जा रहा है। जिससे कंपनी बंद पड़ी है और मजदूरों के समक्ष रोजी रोटी की समस्या खड़ी हो गई है।

गुरुवार को 40-50 की संख्या में मजदूर कनकनी हनुमान बाजार स्थित कंपनी कैंप के समीप इकट्ठा हो गए और कंपनी चालू कराने को प्रदर्शन करने लगे। मजदूरों का कहना था कि राजनीतिक बंदी के कारण उनके समक्ष भूखमरी की स्थिति उत्पन्न हो गई है। कंपनी करीब चार साल से यहाँ काम कर रही है। ऐसे में अभी एक राजनीतिक पार्टी द्वारा नियोजन की मांग करना बिल्कुल गलत है। बाहर से लोग आकर कंपनी का काम जबर्दस्ती बंद करवा दिए है, जबकि उनके पास काम बंद करवाने का कोई लिखित अनुमति प्राप्त नहीं है। कंपनी का काम बंद होने से उनके व उनके परिवार के समक्ष रोजगार की समस्या खड़ी हो गई है।

उन्होंने प्रशासन से जल्द से जल्द काम शुरू करवाने की मांग की है। मजदूरों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द कंपनी का काम शुरू नहीं हुआ तो वे लोग इसके खिलाफ आंदोलन करेंगे। विरोध प्रदर्शन करने वालों में निर्मल चौहान सूरज मंडल सीताराम चौहान राजा खान सिकंदर चौहान रवि यादव सुनील चौहान टिंकू रविदास फिरोज खान लक्खी रजवार सत्येन्द्र चौहान छोटू अंसारी चंदन चौहान अशोक यादव कुंदन मिश्रा कृष्णा कालिंदी अरूण दूबे संतोष कुमार आदि मौजूद थे।

Last updated: अगस्त 20th, 2020 by Pappu Ahmad