Site icon Monday Morning News Network

श्रमिक संगठन एचएमएस करेगी तृणमूल को समर्थन

बैठक करते एचएमएस पदाधिकारी

पाण्डेश्वर -खुट्टाडीह ओसीपी में मजदूर संगठन हिन्द मजदूर सभा (एचएमएस) की बैठक अध्यक्ष रूपचंद मंडल की अध्यक्षता में हुई. जिसमें ओसीपी में कार्यरत श्रमिक और पिट कमीटी के सदस्य उपस्थित थे. बैठक में शरद उत्सव में एक दूसरे को बधाई देने के साथ राज्य को विकास के पथ पर आगे ले जाने वाली मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को एचएमएस संगठन की ओर से हर संभव मजबूत करने के लिये उनकी नीतियों को समर्थन देते रहने और उनके दिशा निर्देश पर कार्य करने पर सभी सदस्यों ने सहमति जताई.

सचिव अनिरुध्द सिंह ने कहा कि एचएमएस केंद्रीय मजदूर संगठन होने के बाद भी राज्य में ममता बनर्जी की नीतियों को समर्थन करते हुए उनके साथ है और हमलोग दीदी के आदर्शों को मानकर चलेंगे. आगामी लोकसभा चुनाव में दीदी के पक्ष में प्रचार से लेकर मतदान भी करेगे. एचएमएस नेता रमेश सिंह ने कहा कि जिस उद्देश्य से खुट्टाडीह ओसीपी में एचएमएस का गठन हुआ है.

उस उद्देश्य को हमलोग श्रमिकों के लंबित कार्यों को पूरा करेंगे और प्रबंधन की तानाशाही को बंद करेगे. पदोन्नति समेत जायज मांगो को पूरा कराने के लिये प्रबंधन पर दबाव भी बनाएँगे. बैठक में एलके पाल, उदय सिंह, पुलक बक्शी, बासुदेव वर्मा, विनोद पांडेय, डीपी नोनिया, रामशंकर यादव समेत पीट कमेटी के सभी सदस्य और श्रमिक उपस्थित थे.

Last updated: अक्टूबर 14th, 2018 by Pandaweshwar Correspondent