Site icon Monday Morning News Network

लोन नहीं चुकाने के कारण स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एक दुकान को सीज कर दिया और उस पर नोटिस चिपका दिया

दुकान सीज कर बैंक ने नोटिस चिपकाया

लोन नहीं चुकाने के कारण स्टेट बैंक ऑफ इंडिया ने एक मकान को सीज कर दिया और उस पर नोटिस चिपका दिया । मकान सीज करते वक्त मकान मालिक घर पर ही थे उन्हें जबर्दस्ती घर से बाहर निकाला गया और मकान को सीज कर दिया गया । इस दौरान काफी संख्या में पुलिस बल , महिला पुलिसकर्मी और बैंक के अधिकारी उपस्थित थे ।

घटना पश्चिम बंगाल जिला पश्चिम बर्द्धमान के अंडाल के उत्तर बाजार की है । अंडाल उत्तर बाजार निवासी प्रदीप कुमार केशरी जो पशु चारे की दुकान चलाते हैं उनके मकान को सीज कर दिया गया । घटना के वक्त वे अपनी पत्नी के साथ दुकान में ही थे । दुकान के ऊपर ही तीन मंज़िला मकान है ।

सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार करीब पंद्रह साल पहले उन्होंने अपने मकान पर लोन लिया था जिसे समय पर चुका नहीं पाये और ब्याज दर ब्याज लोन की रकम करीब पचास लाख तक पहुँच गयी है ।

बैंक द्वारा बार-बार नोटिस दिये जाने के बावजूद उन्होंने लोन की रकम नहीं चुकाई और न ही बैंक की नोटिस पर ध्यान दिया । अंत में कड़ा कदम उठाते हुये बैंक ने उस मकान को जब्त करने का निर्णय लिया जिसके एवज में लोन लिया गया था ।

भारी पुलिस बल की मौजूदगी में मकान मालिक को खींच कर दुकान से बाहर कर दिया गया , दुकान को सील करके उसपर नोटिस चिपका दिया गया । और एक सुरक्षा गार्ड को पहरे पर बैठा दिया गया ।

इस घटना के बाद से पूरे अंडाल में चर्चा का बाजार गरम है और लोग तरह-तरह की बातें कर रहे हैं । प्राप्त जानकारी के अनुसार उनका एक बेटा और एक  बेटी है और दोनों ही नौकरी करते हैं । बेटा भी संभवतः बैंक में ही नौकरी करता है ।  दोनों बाहर ही रहते हैं । अंडाल के मकान में दोनों दंपति ही रहते हैं और चारे की दुकान चलाते हैं ।  अंडाल उत्तर बाजार के इतने प्रमुख जगह में मौजूद दुकान और तीन मंज़िला मकान होने के बाद भी लोन नहीं चुकाने के वजह को लोग समझ नहीं पा रहे हैं । घटना के वक्त मकान मालिक यह कहते हुये सुने गए कि उन्होंने लोन समय पर चुका दिया है और बैंक उनके साथ जबर्दस्ती कर रहा है । वजह जो भी हो मकान फिलहाल सीज है । वहाँ गार्ड का पहरा है । मकान मालिक को दो महीने का वक्त दिया गया है और उसके बाद संपत्ति की नीलामी की प्रक्रिया शुरू होगी ।

सरकारी और तालाब के जमीन पर कब्जे का भी है आरोप

अंडाल में संचालित भू-माफियाओं से भी उनके संपर्क हैं । उनके मकान के पीछे एक बहुत बड़ा सरकारी तालाब है जिसके एक हिस्से पर मिट्टी भर कर बाउंड्री वाल बनाने का भी उनपर आरोप है ।

वीडियो देखें

Last updated: नवम्बर 21st, 2019 by News-Desk Andal