पांडवेश्वर। अंडाल थाना के उखड़ा आउट पोस्ट के पास बालू ट्रक ने विपरीत दिशा से आ रही एक लॉरी को जोरदार टक्कर मार दिया ,टक्कर इतनी जोरदार थी कि सड़क के बीचोबीच दोनों वाहनों को फंस जाने से यातायात जाम हो गया सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी , घंटों जाम की समस्या उत्पन्न हो गयी ,प्रत्यक्षदर्शियों के कहना था कि बालू ट्रक पांडवेश्वर से बालू लेकर अंडाल की ओर जा रहा था कि उसका ब्रेक फेल हो जाने से अंडाल की ओर से आ रही मालवाहक लॉरी में जोरदार टक्कर मार दिया। टक्कर इतनी जोरदार थी की दोनों वाहन एक दूसरे में फंस गये ,और सड़क पर लम्बी जाम लग गयी , खबर पाकर पहुँची उखड़ा पुलिस फांड़ी ने क्रेन की मदद से दोनों वाहनों को अलग करने के बाद सड़क से जाम हटाया दोनों वाहनों के चालक और सह चालक सुरक्षित बताये जा रहे है।
Last updated: जुलाई 12th, 2021 by