Site icon Monday Morning News Network

प्रेमी जोड़े मंगलदीप में मना रहे थे मंगल, पुलिस ने की छापेमारी

होटल से निकलते नाबालिक छात्र-छात्रा

पुलिस के सामने ही भागते रहे प्रेमी जोड़े

कल्याणेश्वरी । कल्याणेश्वरी से डिबूडीह जाने वाली मार्ग के बीचो बीच स्थित मंगलदीप नामक होटल की अमंगल कथा से शायद ही ऐसा कोई अंजान हो, सोमवार को पुलिस को गुप्त जानकारी मिलने के बाद कुल्टी थाना अंतर्गत चौरंगी फांड़ी के एएसआई श्यामल कुमार चटर्जी ने दल बल के साथ होटल में दबिश दी, जिससे पूरे होटल में भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गयी । हालाँकि पुलिसिया मेहरबानी के कारण सभी प्रेमी जोड़ों को सम्मान पूर्वक जाने दिया गया और पुलिस मूकदर्शक बनी रही

पुलिस के सामने भागते प्रेमी जोड़े

नाबालिक छात्र-छात्राओं का डेरा है मंगलदीप होटल

इसी बीच होटल मैनेजर भी नो दो ग्यारह हो गए । ऐसे में होटल से बाहर निकल रहे पुलिस कर्मी सभी को बालिग होने की वकालत कर रहे थे । किन्तु घटना की दौरान ली गयी तस्वीर कुछ और ही बयाँ करती है । जिसमें सभी युवक और युवतियाँ कमसिन है । सूत्र बतातें है कि कुल्टी समेत अन्य क्षेत्र के स्कूलों में पढ़ने वाले नाबालिक छात्र-छात्राओं का मंगलदीप होटल डेरा बन चुका है । हालाँकि इस कृति को अंजाम देने की फेहरिस्त यहाँ की आधा दर्जन होटल का नाम शामिल है ।

पुलिस बनी रही मूकदर्शक

यहाँ आते है कुल्टी क्षेत्र के नामचीन स्कूलों के नाबालिक छात्र-छात्रायें

बताया जाता है कि सोमवार को भी यहाँ कुछ स्कूली छात्रा स्कूली पोशाक के ऊपर नकाब लगाकर पहुँचे थे । बताया जाता है कि होटल में पुलिस की दबिश के समय लगभग सभी आपत्तिजनक अवस्था में थे । मामले को लेकर स्थानीय लोगों में छापेमारी को लेकर जहाँ एक और खुशी का माहौल था, किन्तु पुलिस की ढुल मूल रवैया के कारण कार्यवाही मेहरबानी में बदल गयी ।। अलबत्ता स्थानीय लोग बतातें है कि यहाँ की किसी भी होटल संचालक को पुलिस का भय नहीं है ।। मंगलदीप होटल में प्रतिदिन दर्जनों योनकर्मियों का आना-जाना लगा रहता है ।। ऐसे में स्थानीय परिवेश दिनों दिन ख़राब हो रही है ।। सूत्र बतातें है कि पिछले दिनों कुल्टी के एक स्कूल में कुछ छात्राओं को प्रेमी के साथ कल्याणेश्वरी होटल जाने की भांडा फूटने पर शिक्षकों ने फजीहत किया था ।।

Last updated: सितम्बर 24th, 2018 by Guljar Khan