Site icon Monday Morning News Network

50 वर्षों से यहाँ निकल रहा है गर्म पानी, ज्वालामुखी फटने की थी संभावना , अब पर्यटन के लिए होगा विकसित

गर्म पानी के झरने को देखते हुये एडीएम कस्तूरी विश्वास , अन्य अधिकारी एवं ग्रामीण

पानी फोला गर्मकुंड का “मंथन” , भव्य पर्यटन स्थल के रूप में होगा विकसित

सालानपुर। बाराबनी विधानसभा के पूचड़ा ग्राम पंचायत पानीफोला गाँव में स्थित प्राकृतिक के चमत्कार का अद्भुत कुंड निराला उष्ण पसोंबन(गर्म कुंड) को पर्यटन हब के रूप में विकसित करने के लिए जिला प्रशासन, जिला परिषद एवं बाराबनी विधायक ने कमर कस ली है।

सोमवार को जिला परिषद सभाधिपति सुभद्रा बाउरी के नेतृत्व में बाराबनी विधायक विधान उपाध्याय, एडीएम कस्तूरी विश्वास एवं जिला परिषद सदस्य असीत सिंह ने संयुक्त रूप से निराला उष्ण पसोंबन(गर्म कुंड) का निरीक्षण किया, एवं पूरे क्षेत्र को पर्यटन हब के रूप में विकसित करने के लिए मंथन किया गया।

विधायक विधान उपाध्याय ने कहा कि पूरे पश्चिम बंगाल में बक्केश्वर के बाद दूसरा गर्म कुंड मेरे विधानसभा में है। किंतु रखरखाव और देखभाल की कमी के कारण इसकी महत्त्वा विलुप्त हो चुकी है। उन्होंने कहा कि सभी विभाग जिला परिषद, एडीडीए, पर्यटन विभाग,वन विभाग एवं जिला प्रशासन की सामूहिक अगुवाई से इस स्थल का विकास किया जाएगा। प्राथमिक रूप से आज समीक्षा बैठक कर गर्मकुंड को विकशित करने का निर्णय ले लिया गया है।

उन्होंने कहा कि आसनसोल जिला मुख्यालय तथा लालगंज से कुछ ही दूरी पर स्थित निराला पार्क में कॉटेज, पार्क, झील, मोटर बोट, रेस्टुरेंट समेत गर्म कुंड को विकसित किया जाएगा। आस-पास के क्षेत्रों समेत मुख्य रूप से कोलकाता के पर्यटकों को गर्म कुंड के लिए आकर्षित करना होगा। इससे भारी संख्या में क्षेत्र के युवाओं को यहाँ रोजगार प्राप्त होगा।

एडीएम कस्तूरी विश्वास ने कहा आज प्रथम चरण में इस स्थल का निरीक्षण कर लिया गया है। गर्म कुंड में पर्यटन की अपार संभावनाएं हैं , बस इसे विकसित करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा सभी विभाग से समन्वय स्थापित कर आगे प्रक्रिया किया जाएगा।

50 वर्षों से यहाँ निकल रहा है गर्म पानी-ग्रामीण

पानीफोला गाँव के निवासी बप्पादित्तो रॉय ने बताया कि 50 वर्ष पूर्व से ही यहाँ निरंतर गर्म पानी निकल रहा है। पिछली सरकार के समय यहाँ कुछ विकसित किया गया था। किंतु रख रखाव के अभाव में यह स्थल वीरान हो चुका था।

यहाँ फट सकता था ज्वालामुखी

उन्होंने कहा कि पानी इतना गर्म है कि इसमें अंडा तक उबल जाता है। पानी में हीलियम और नाइट्रोजन की मात्रा है। जिसमें आग भी जल जाता है। 50 वर्ष पूर्व जब यह कोल इंडिया द्वारा कोयला की तलाश में बोरिंग किया गया था। तब से निरंतर गर्म पानी निकल रहा है। विशेषज्ञों का कहना था कि यदि इस स्थल में बोरिंग नहीं किया जाता तो यहाँ ज्वालामुखी फट सकता था।

ग्रामीणों ने कहा आस-पास के ग्रामीण इस कुंड के पानी को चमत्कारी भी मानते है और इलाज के लिए व्यवहार करते है। चूंकि वक्त के साथ इसकी विशेषता भी धूमिल हो चुकी थी। पुनः बाराबनी विधायक और जिला प्रशासन की सजगता से यहाँ पर्यटन केंद्र विकसित होने की आस जगी है और क्षेत्र के लोगों में खुशहाली की लहर है। मौके पर जिला अभियंता रामचरण चौधरी, जामग्राम प्रधान केशव राउत समेत ग्रामीण उपस्थित थे।

Last updated: जनवरी 27th, 2020 by Guljar Khan