वैक्सीन के साथ गर्म तरल पदार्थ कोरोना का सुरक्षा कवच है: डॉ. रणजीत कुमार सिंह

साहिबगंज। महाविद्यालय के एनएसएस नोडल अधिकारी डॉ. रणजीत कुमार सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि उन्होंने कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु वैक्सीन का पहला डोज ले लिया है।

मौके पर उन्होंने कहा कि कोरोना संकट की इस घड़ी में वैक्सीन के साथ-साथ घर में रहें, तभी आप सुरक्षित रहेंगे। कोरोना महामारी के कहर ने पूरे देश को झकझोर दिया है। उन्होंने लोगों से सरकार और प्रशासन द्वारा तय नियमों का पालन करने की अपील की।

उन्होंने कहा कि दिन -रात हमारे स्वास्थ्य व सुरक्षा में तैनात कोरोना योद्धा के रूप में कार्य कर रहे स्वास्थ्यकर्मी, डॉक्टर, नर्स, पुलिसकर्मी, जिला प्रशासन के कर्मी और मीडिया व प्रेस के लोग जो हमें समय-समय पर जानकारियाँ दे रहे है। उनके निर्देशों का हमें पालन और उनका सम्मान करना चाहिए। साथ ही कोरोना प्रोटोकॉल के नियमों का पालन भी करना चाहिए।

उन्होंने लोगों को वैक्सीन लेने की सलाह देते हुए कहा कि भ्रम व अफवाह में न पड़ें और घर में रहें तभी आप सुरक्षित हैं। आगे उन्होंने कहा कि आज कोरोना का दूसरा लहर, कहर बनकर पूरे देश को आपने चपेट में ले रहा है। हम लापरवाही ना बरतें ,अनुशासन में रहकर और घर में रहकर सुरक्षित रहें। गर्म तरल पदार्थ का उपयोग ज़्यादा करें। कम से कम 6 बार गर्म पानी, काढ़ा और धूप में कुछ समय बिताएँ तथा पौष्टिक एवं ताजा भोजन करें। उन्होंने कहा कि हम कोरोना से डर कर नहीं, बल्कि लड़कर सामना करके जीतेंगे। नकारात्मक को हटाकर साकारात्मक बनें। अपना, अपने परिवार का, माता -पिता, दादा -दादी, नाना -नानी का विशेष ध्यान रखें।

यह समय हमारे समाज व मानव इतिहास के लिए त्रासदी का समय है। हमारा आपसी सामंजस्य और हौसला-अफजाई ही हमारी ताकत है। समाज में हौसला बढ़ाएं। आईये इस विकट परिस्थिति में समाज को एक नये उम्मीद की राह दिखायें, हम मिलकर ही इस आपदा से निपटने में सक्षम हैं।

Last updated: अप्रैल 20th, 2021 by Sanjay Kumar Dheeraj
Sanjay Kumar Dheeraj
Correspondent, Sahibganj (Jharkhand)
अपने आस-पास की ताजा खबर हमें देने के लिए यहाँ क्लिक करें

पाठक गणना पद्धति को अब और भी उन्नत और सुरक्षित बना दिया गया है ।

हर रोज ताजा खबरें तुरंत पढ़ने के लिए हमारे ऐंड्रोइड ऐप्प डाउनलोड कर लें
आपके मोबाइल में किसी ऐप के माध्यम से जावास्क्रिप्ट को निष्क्रिय कर दिया गया है। बिना जावास्क्रिप्ट के यह पेज ठीक से नहीं खुल सकता है ।