Site icon Monday Morning News Network

अस्पतालों ने खड़े किए हाथ, नहीं मिला बेड , महिला ने तोड़ा दम

लोयाबाद रिटायर्ड बीसीसीएल कर्मी मुनि लाल हाड़ी की पत्नी राधा देवी को अस्पतालों में बेड नहीं मिलने की वजह से रविवार को दम तोड़ दी। वह लोयाबाद थाना क्षेत्र के एकड़ा में रहती थी,कहा जा रहा है कि एक सप्ताह से परिजन जिला के अस्पतालों के चक्कर काटते रहे,लेकिन किसी अस्पताल ने मरीज को भर्ती नहीं लिया।

मृतका राधा देवी डायबिटीज की मरीज थी

एक सप्ताह से वह ज्यादा बीमार थी,कमजोरी व चक्कर की शिकायत से वह परेशान थी। रविवार सुबह फिर उसकी तबियत बिगड़ गई,सांस लेने में तकलीफ़ हुई तो परिजन पाटलिपुत्र नर्सिंग होम ले गए,पति लाल मुनि व बेटा अस्पताल में भर्ती कराना चाहते थे, ताकि उसका बेहतर इलाज हो सके, लेकिन अस्पतालों ने हाथ खड़ा कर दिया। बेटे का आरोप था कि नर्सिंग होम वाले ने बाहर से ही उपचार कर भर्ती लेने से इनकार कर दिया, बेटा दीपक ने बताया कि पाटलिपुत्र, एसएनएम सीएच उमाशंकर सिंह नर्सिंग होम, सीएचडी सहित कई प्राइवेट अस्पताल ले जाया गया,लेकिन किसी भी अस्पताल को तरस नहीं आया।


अस्पतालों के चक्कर काट के थक गए

एक सप्ताह से उन्हें अस्पताल में बेड नहीं मिला।,परिजनों का आरोप था कि आधा दर्जन अस्पतालों के चक्कर काट कर थक गए,किसी को तरस नहीं आया।ग्रामीणों ने कहा कि ये कौन सा दौर आगया, कि लोग इलाज को तरसने लगे, शनिवार को इसी गाँव में एक महिला इलाज के आभव में मर गयी।महिला का तीन बेटा एवं चार बेटी है।

Last updated: अप्रैल 25th, 2021 by Pappu Ahmad