Site icon Monday Morning News Network

सन्डे की छुट्टी के मांग को लेकर अस्पताल कर्मियों ने यूनियन नेताओं के साथ किया हंगामा

लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल में संडे ड्यूटी अखाड़ा बनते जा रहा है। सन्डे की मांग पर बुधवार को कर्मियों व यूनियन नेताओं ने हंगामा किया। सीएमएस डॉ० कनक लता के साथ दुर्व्यवहार भी किया गया। कुछ अस्पताल कर्मियों के पक्ष में एक यूनियन के नेता अपने समर्थकों के साथ अस्पताल पहुँचे। उन लोगों के द्वारा भी जमकर हंगामा किया गया। सीएमएस ने इस संदर्भ में सिजुआ क्षेत्र के जीएम से मौखिक शिकायत की गई। इस अस्पताल में 60 मजदूर कार्यरत है। जबकि 15 मजदूरों को सन्डे एलॉव है।

इसी में एडजस्टमेंट किया जाता है। लेकिन सन्डे ड्यूटी सभी चाहते हैं। जिन्हें मिलती है वो खुश और जिन्हें नहीं मिली वो डिप्टी सीएमएस पर पक्षपात का आरोप लगाते हैं।अस्पताल प्रबंधन की माने तो सीएमएस के द्वारा आवश्यक सेवाओं से जुड़े मजदूरों को संडे बाँट कर दिया जाता है। मजदूरों ने सीएमएस पर अपने चहेते लोगों को संडे देने का आरोप लगा कर हंगामा किया। सीएमएस ने बताया कि संडे के वितरण में कोई भेदभाव नहीं बरता जाता है।

संडे देने में उन कर्मियों का ध्यान रखना पड़ता है जो आवश्यक सेवाओ से जुड़े हुए हैं। उन्होंने बताया कि पंद्रह बीस मजदूरों को छोड़ इस अस्पताल में निर्धारित समय तक कोई मजदूर ड्यूटी नहीं करते हैं। जब उसे इस बात को लेकर फटकार लगाया जाता है तो वे लोग अपने यूनियन के नेताओं को बुलाकर हंगामा मचाते है।

उन्होंने बताया उन मजदूरों के खिलाफ शिकायत की जाएगी जो ड्यूटी पर नहीं रहते हैं। उन्होंने बताया कि जीएम साहब का निर्देश है कि जो लोग उनके साथ बदतमीजी की है उसके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करने के लिए थाने में लिखित शिकायत दे। हालांकि वे अभी तक किसी के खिलाफ थाने में शिकायत नहीं कि है।

Last updated: मार्च 19th, 2020 by Pappu Ahmad