Site icon Monday Morning News Network

काेरोना के गिरफ्त में अब सरकारी दफ्तर सहित अस्पताल कर्मी व पत्रकार

मधुपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है , फिर एक बार मधुपुर में चार नए काेराेना संक्रमित मरीजों की पुष्टि नोडल पदाधिकारी डॉ० इकबाल खान ने किया है। कोरोना पॉजिटिव के पहले मरीज से लेकर अब तक मधुपुर में कोरोना संक्रमित मरीजों की कुल संख्या 88 दर्ज की जा चुकी है । इसमें 80 कोरोना संक्रमित मरीज पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। जबकि 8 मरीज अभी सक्रिय है । ताजा रिपोर्ट के अनुसार अनुमंडल अस्पताल का एक कर्मी ,निबंधन कार्यालय का एक कर्मी ,अनुमंडल कार्यालय का एक कर्मी समेत मधुपुर के एक पत्रकार में कोरोना पॉजिटिव पाया गया है।

कोरोना संक्रमण का खतरा अब तेज होता दिख रहा है। हर कोई इस की जद में आ रहे हैं । मधुपुर अनुमंडलीय अस्पताल को आज पूरी तरह से सेनिटाइज किया गया । पैथोलॉजी विभाग को भी सील कर दिया गया है। अस्पताल के हर एक कक्ष को सेनिटाइज कराया जा रहा है। डॉ० इकबाल खान ने बताया कि अस्पताल में इमरजेंसी सेवा खुली रहेगी प्रभावित केंद्र को सील किया गया है। साथ ही पॉजिटिव मरीजाे के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है।

Last updated: अगस्त 5th, 2020 by Ram Jha