Site icon Monday Morning News Network

स्वस्थ्य कर्मियों के साथ अनुमंडल अस्पताल उपधीक्षक ने की बैठक

आज दिनांक 28 नवंबर 2018 को अनुमंडलीय अस्पताल मधुपुर के उपाधीक्षक कक्ष में एएनएम एमपीडब्ल्यू बीडीएम सहित सभी कर्मियों के साथ मासिक बैठक आयोजित किया गया बैठक में शत प्रतिशत संस्थागत प्रसव तथा परिवार नियोजन विधि पर विशेषकर जोर दिया गया सभी एएनएम को अपने अपने क्षेत्र से अधिक से अधिक लाभार्थियों को प्रेरित कर पुरुष नसबंदी तथा महिला बंध्याकरण कराने का निर्देश दिया गया .

उपाधीक्षक डॉक्टर सुनील कुमार मरांडी सभी एएनएम को समय आर आई सत्र पर उपस्थित होकर टीकाकरण करने का निर्देश दिया गया साथ ही एमआर कार्यक्रम के तहत छूटे हुए बच्चों का एक्शन प्लान बनाकर शीघ्र जमा करने तथा एक्शन प्लान अनुसार शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्ति का सख्त निर्देश दिया गया साथ ही क्षेत्र में भी बीडी संबंधित है बीमारियों पर विशेष जोर देने का निर्देश दिया गया मौके पर उपस्थित थे .

प्रयोगशाला पर वेदिक श्री विनय कुमार द्वारा सभी एएनएम को हिमोग्लोबिन जांच का प्रशिक्षण प्रदान किया गया तथा एमटीएस श्री तपन कुमार द्वारा मलेरिया स्लाइड बनाने का रिव्यू प्रशिक्षण दिया गया .

बैठक में डॉक्टर दिवाकर पंकज डॉक्टर करण कुमार डॉक्टर इकबाल खान दामोदर वर्मा  प्रशांत सौरभ अजय कुमार दास आभा कुमारी रेनू सिंहा उषा किरण सुनीता कुमारी बबीता कुमारी रंजना कुमारी इत्यादि उपस्थित थे

Last updated: नवम्बर 29th, 2018 by Pankaj Chandravancee