धनबाद/कतरास। जीटी रोड एनएच दो पर एक भीषण सड़क दुर्घटना। हादसे में एक की मौत हो गई तीन लोग गम्भीर रूप से घायल है। घटना सिंहडीह के समीप घटी है। सड़क निर्माण कंपनी की खड़ी सिमेंट मिलर गाड़ी से कार जा टकराई। मिली जानकारी के अनुसार झूमरी तिलैया से हावड़ा वेस्ट बंगाल जा रही कार संख्या डब्ल्यू बी 12 ए डब्ल्यू 6542 पहले से सड़क पर खड़ी निर्माण कंपनी के सिमेंट मिलर गाड़ी से टकरा गयी।
टक्कर इतनी जोरदार थी की कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। कार चालक राजु की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक महिला समेत दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। हरिहरपुर पुलिस घायलों को इलाज हेतु एसएनएमएमसीएच भेज दिया है। घायलों में बीएल चौरसिया, पीएस चौरसिया एवं पीचौरसिया शामिल हैं।
Last updated: अगस्त 20th, 2021 by