
वही थाना प्रभारी ने मेला कमिटी को बधाई देते हुए कहा कि यह मेला वर्षो पुराना मेला हैँ और सभी लोग शांति के साथ मेले का आनंद ले और मेले में हुड़दंग करने वालों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जायेगा वही कांग्रेस नेता शह मेला कमिटी के आयोजक कमाल खान ने कहा मेले में सभी तरह के सुविधा उपलब्ध हैँ जैसे पानी,बिजली एम्बुलेंस आदि वहीँ इस मौके पर मुख्य रूप से उद्घाटन में कमेटी के इरशाद अंसारी गुड्डू पासा आलमगीर मुख़र्जी लारा,सलामत, जुमराती, रकीब अंसारी मक़सूद अंसारी इंतजाम की देख – रेख में लगे हुए थे
इस अवसर का शाक्षी कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता शमशेर आलम,पिंटू तुरी,रणजीत, अजीत सिंह,राजा अंसारी,महफूज अंसारी, रंजीत पासवान आदि लोग रहे,
होरलाडीह में चिमनी शाह बाबा का 165 वॉ उर्स मेला हुआ शुरू

Last updated: जनवरी 21st, 2025 by
