Site icon Monday Morning News Network

होरलाडीह कब्रिस्तान में 5 सी सी टी वी कैमरा लगाया गया

झरिया — आज होरलाडीह कब्रिस्तान कमिटी की ओर से होरलाडीह काबिस्तान में 5 सी सी टी वी कैमरा लगाया गया जिसका उद्घाटन सिदरी के डी एस पी भूपेंद्र प्रसाद राउत ने किया जबकि उनके साथ झरिया थाना प्रभारी रवि रंजन एवं बोर्रागढ़ के ओ पी प्रभारी अजीत कुमार भी उपस्थित रहे इस मौके पर सिंदरी डी एस पी ने कब्रिस्तान कमिटी की प्रशंसा करते हुए कहा कि इस तरह हर क्षेत्र के कमिटी के लोगो को धार्मिक स्थानों पर सी सी टी वी कैमरा लगाना चाहिए जिससे की असामाजिक तत्व के लोगों पर निगरानी बनी रहती है और लोग गलत करने से बचते हैँ वही कमिटी के लोगों ने बताया कि यह कब्रिस्तान झारखण्ड का सबसे बड़ा कब्रिस्तान हैँ जहाँ की अभी कमिटी के द्वारा 5 कैमरा लगाया गया हैँ और 8 कैमरा कब्रिस्तान के विभिन्न क्षेत्रों के साथ – साथ झरिया रोड भलगोरा रोड में भी लगाया जायेगा जिससे की प्रशासन एवं कमिटी के लोगो को किसी पर भी प्रकार की घटना होने पर चिन्हित किया जा सके इस मौके पर मोहमद सिराज,गुड्डू पाशा,कमाल खान,, शाहवाज,मिन्हाज अंसारी,लारा अंसारी,गुलाजर, सिकंदर गद्दी शेख सुल्तान, आलमगीर,मक़सूद अंसारी, जाजीब अंसारी,महफूज समीर, खुर्शीद शाह,नौशाद शेख तस्लीम, आदि उपस्थित थे

Last updated: अगस्त 18th, 2024 by Arun Kumar