Site icon Monday Morning News Network

होंठ कटे बच्चों का विदेशी चिकित्सकों द्वारा निःशुल्क प्लास्टिक सर्जरी

प्लस्टिक सर्जरी की जानकारी देते चिकित्सक

दुर्गापुर -शहर के आईक्यू सिटी मेडिकल कॉलेज व अस्पताल में सप्ताहव्यापी स्वास्थ्य जाँच शिविर का आयोजन किया गया है. इस शिविर में बर्धमान,पुरूलिया, बाकूड़ा, मुर्शिदाबाद, वीरभूम आदि क्षेत्रों से आए 198 लोगों ने स्वास्थ्य जाँच करवाते हुए विदेशी चिकित्सक से स्वस्थ्य को बेहतर रखने के लिए टिप्स लिया. यूएसए, आस्ट्रेलिया, केनडा, केनिया, इजिप्ट, स्वीडेन, मोरोक्को से 65 चिकित्सकों की टीम शिविर में मौजूद है. स्वास्थ्य शिविर का मुख्य उद्देश्य यह है कि जिन बच्चों का बचपन में ही होंठ कटा हुआ है उनके होंठो को प्लास्टिक सर्जरी के द्वारा ठीक करके उनके चहरे पर मुस्कान लौटना है. 198 लोगों में से 120 लोगों की चहरे की हंसी अस्पताल ने लौटाया, इस दौरान प्लास्टिक सार्जन डॉ.पार्थो साधु ने कहा कि विदेशी चिकित्सकों के साथ शिविर का आयोजन करने से मरीजों को तो लाभ मिल ही रहा है साथ ही साथ हम लोगों को भी बहुत कुछ सिखने मिला है. कहा कि पूरे दुनिया में हजार बच्चे जन्म लेते हैं, जिसमें एक बच्चे में यह रोग पाया जाता है. इसमें कोई घबराने की बात नहीं है इसे छोटा ऑपरेशन कर आसानी से ठीक किया जा सकता है. मगर कुछ परिवार के लोग इसे छुपाने में लगे रहते हैं जिसके चलते बड़े हो जाने के बाद बच्चा ठीक से बोल नहीं पाता है, सही समय पर इसका इलाज किया जाए तो असाधारण बच्चे कि तरह आसानी से बोल सकेगा. इस अवसर पर डॉ.अभिषेक सेंनगुप्ता, सीईओ संजय प्रसाद आदि मौजूद थे.

Last updated: जून 19th, 2018 by Durgapur Correspondent