Site icon Monday Morning News Network

इंडियन काउंसिल ऑफ स्माल स्केल इंडस्ट्रीज एवं सामाजिक संस्था द्वारा सम्मान समारोह आयोजित कर कोरोना योद्धा एवं हीरो ऑफ नेशन पुरस्कार से किया गया सम्मनित

रानीगंज । इंडियन काउंसिल ऑफ स्माल स्केल इंडस्ट्रीज एवं सामाजिक संस्था जागरण की ओर रानीगंज चैंबर ऑफ कॉमर्स के सभागार में कोरोना योद्धा एवं हीरो ऑफ नेशन पुरस्कार एवं सम्मान समारोह का आयोजन किया गया, जिसमें उद्योगपति खेल जगत के खिलाड़ी, सामाजिक कार्यकर्ता एवं मीडिया कर्मी हेल्थ वर्कर चिकित्सक प्रमुख शामिल थे। सभा को संबोधित करते हुए विशेष अतिथि रानीगंज के विधायक तापस बनर्जी ने कहा कि वर्तमान परिस्थिति में मेरे शहर के लोगों ने जिस प्रकार से विषम स्थिति में काम की है मुझे गर्व है । पुरुलिया के सभापति सूजन बनर्जी ने कहा कि पूरे पुरुलिया जिले में उद्योग एवं टूरिज़्म की संभावनाएं हैं । अयोध्या पहर से लेकर निकटवर्ती इलाके में अनेकों उद्योगपति आकर इस क्षेत्र मेंरिशोर्ट बनाई है।

बांकुड़ा के सभापति अरूप चक्रवर्ती ने कहा कि रानीगंज कोयलाञ्चल पूरे इलाके का ह्रदय है । में सभी को आह्वान करता हूँ कि पुरुलिया बांकुड़ा बर्द्धमान जिले में उद्योग धंधा स्थापित करने के लिए आए और जो भी सहयोग की जरूरत होगी उसके लिए हम लोग आपके साथ हैं । एम एस एम ई एवं लघु उद्योग मंत्री चंद्र नाथ सिन्हा ने कहा कि मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने जब गद्दी में आई तब से एक प्रयास की एक भी उद्योग धंधे को असुविधा ना हो उस में हड़ताल ना हो पुराने कल्चर को मिटा दी है किस राज्य में बहुत अधिक संभावनाएं हैं।

तिरुपुर के वरिष्ठ नेता देवाशीष घटक ने कहा कि पूरे राज्य भर में औद्योगिक क्रांति शुरू हो चुकी है, पिछले दिनों ममता बनर्जी मुख्यमंत्री ने पनागर में इंडस्ट्रियल पार्क बनाकर उद्योगपतियों को जिस रूप से आमंत्रित की है और जिस रूप से यहाँ उद्योगपति आने लगे हैं इससे स्पष्ट होता है कि आने वाले समय में यह क्षेत्र फिर से रूट ऑफ़ बंगाल बनेगी एक के बाद एक उद्योग धंधा मक्का के अमल में बंद हुई थी ममता ने उसे आकर पूर्ण जीवित की है एक कल्चर तैयार की गई है हम लोग आपके साथ हैं। इस अवसर पर उद्योग पति गोपाल अग्रवाल रामकमार साधना कबि दत्ता प्रमुख को भी सम्मानित की गई। इस मौके पर रानीगंज ब्लॉक अध्यक्ष रूपेश यादव बोरो चेयरमैन जामुड़िया दीपेंदु भगत प्रमुख को सम्मानित की गई।

Last updated: सितम्बर 12th, 2021 by Raniganj correspondent