Site icon Monday Morning News Network

माननीयों को जल संकट की समस्या से दूर कर देना चाहिए-पूर्णिमा नीरज सिंह

लोयाबाद में व्याप्त जल संकट को माननीयों को दूर कर देना चाहिए था।लोगों को जल संकट से निजात दिलाने के लिए वे जरूर पहल करेंगी। यह बातें सोमवार को झरिया विधायक पूर्णीमा नीरज सिंह ने लोयाबाद रेलवे स्टेशन समीप निमियांटांड में युथ मुमवेंट के द्वारा आयोजित दुतीय वार्षिक महोत्सव में कही।


उन्होंने किसी के नाम लिए बिना कहा कि जो निर्वाचित जन प्रतिनिधि अपने जनता का ध्यान न रखें उसे बदल देना चाहिए जैसे झरिया के लोगों ने किया। कहा कि यदि बाघमारा विधानसभा क्षेत्र में सक्रिय राजनीति शुरू कर दी तो कई माननीयों को तकलीफ पहुँच जाएगी। जनता ने उन्हें जन प्रतिनिधि बनाया है इसलिए वे पहले जनता की हीत के बारे में सोचती है। जनता का सेवा कर रही है। उन्होंने कहा कि इस इलाके की जलापूर्ति योजना तीन विभागों के पेच में फंसी हुई है जिससे लोगों को घर तक पानी नहीं पहुँच पा रहा है। वे इस समस्या के समाधान के लिए प्रयास करेगी। उन्होंने युथ मुमवेंट के सदस्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि वे लोग कोरोना काल में गरीबों को मदद कर बहुत बड़ा काम किया है। उन्होंने कहा कि युवा के बिना देश की समस्या सुलझ नहीं सकती है। उन्होंने युवाओं से कहा कि आगे बढते रहिए और अच्छा काम करते रहिए।

कार्यक्रम की शुरूआत केक काट कर किया गया

संयोजक बिट्टू राय, विशाल पासवान, सचिन राय, आयुष पाण्डेय, संदीप कुमार, पिंटू सिंह, राहुल कुमार, मन्नू पासवान, राजीव कुमार, सुरेंद्र कुमार, सोनू कुमार, रानू देवी, अनीता देवी, लक्ष्मी देवी, एवं संघ के अन्य महिला और युवा मौजूद थे।

Last updated: अगस्त 2nd, 2021 by Pappu Ahmad