प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पहल एवं गोड्डा सांसद डॉ० निशिकांत दूबे के सहयोग से भाजपा नेत्री सुचिता घोष की अध्यक्षता में इम्युनिटी बढ़ाने के लिए घोषित की गयी होमियोपैथी की दवा “अर्स.हेल्ब.30” वितरित की गयी । मधुपुर नगर के भारतीय जनता पार्टी की महिला नेत्री सूचिता घोष की अध्यक्षता में वार्ड नंबर 20 में धोबी मोहल्ला से लेकर नगरपालिका रोड होते हुए मार्केट तक बाँटा गया। मौके पर सुचेता घोष, सुनीता जयसवाल, आरती विश्वकर्मा, रेखा देवी, पुष्पा करण भाहनी शर्मा समेत कई महिलाएं शामिल थी ।
सुचिता घोष ने कहा कि भाजपा नेत्री देवघर जिला अध्यक्षा विजया सिंह का तहे दिल से धन्यवाद करती हूँ जिन्होंने यह कार्य को संपन्न करने में उनका भरपूर योगदान रहा साथ ही उन्होंने आज हम महिलाओं को कुछ कर दिखाने का साहस बढ़ाया।
Last updated: जुलाई 20th, 2020 by