Site icon Monday Morning News Network

होम्योपैथिक चिकित्सकों को किया गया सम्मानीत

रानीगंज । ओल्ड हॉट तोला शिव मंदिर के पास ग्रीन क्लब संस्था के की ओर से रानीगंज के सुप्रसिद्ध होम्योपैथिक चिकित्सकों को को सम्मानित किया गया। जिसमें डॉ० प्रसून राय ,डॉ० लक्ष्मी नारायण दास , डॉक्टर सुलतान डॉक्टर , सत्व सुशोभि का भौमिक , डॉक्टर राजा भौमिक , सुदर्शन भौमिक , चिन्मय मुखर्जी , डॉ० शंकर राय , प्रदीप बनर्जी को सम्मानित किया गय।

संस्था की अध्यक्ष रीता बनर्जी ने कहा कि ग्रीन क्लब पर्यावरण के क्षेत्र में विगत 10 वर्षों से काफी कार्य किए हैं। वैश्विक महामारी के इस दौर में पुलिस प्रशासन , पत्रकार , सफाई कर्मी ,चिकित्सक सभी ने अभूतपूर्व कार्य किया है। सबसे पहले हम लोगों ने होम्योपैथिक चिकित्सकों को सम्मानित किया है। इसके पश्चात और भी लोगों को सम्मानित किया जाएग।

उन्होंने कहा कि संकट के इस दौर में जिन लोगों ने मानवता का परिचय दिया है। उनका हौसला अफजाई करना जरूरी है, इसलिए हम लोग इस तरह का कार्यक्रम का आयोजन कर रहे हैं।
इस मौके पर युवा चिकित्सक राजा भौमिक ने कहा कि ग्रीन क्लब संस्था के सदस्य निरंतर सामाजिक कार्यक्रमों में प्रयासरत रहते हैं। उनके जितना भी प्रशंसा की जाए कम है। होम्योपैथिक चिकित्सकों को सम्मान देकर उन्होंने हमारा हौसला अफजाई किया है।

संस्था के कार्यक्रम की संयोजक रुकमणी खेतान ने कहा कि ग्रीन क्लब के सभी सदस्य निरंतर वैश्विक महामारी के दौर में भी सामाजिक कार्यक्रमों के आयोजन करती आ रही है ।लोगों की सेवा करना ही संस्था के सदस्यों का मुख्य उद्देश्य है।

इस मौके पर संस्था की महिला सदस्य संगीता काजोड़ियां, किरण कयाल ,प्याली बनर्जी , सचिव राजेश सिंह , नरेश साहू ने राहगीरों को मास्क भी प्रदान किया एवं लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक किया ।

Last updated: सितम्बर 18th, 2020 by Raniganj correspondent