Site icon Monday Morning News Network

होमगार्ड में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी का आरोप डी सी ऑफिस के चपरासी पर लगा

*धनबाद में होमगार्ड में नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी, डीसी ऑफिस के चपरासी पर लगा हैँ आरोप*

धनबाद में होमगार्ड में नौकरी लगाने के नाम पर ठगी का मामला प्रकाश में आया है और आरोप डीसी ऑफिस के चपरासी पर लगा है. इसको लेकर तीनों युवक द्वारा मामले की शिकायत डीसी से की गई है.

धनबादः जिला डीसी ऑफिस में चपरासी के द्वारा तीन युवकों से लाखों की ठगी का मामला सामने आया है. डीसी ऑफिस में कार्यरत डोलू राम रजवार के ऊपर तीन युवकों ने 2 लाख रूपये की ठगी का आरोप लगाया है. तीनों युवकों के द्वारा मामले की शिकायत जिला डीसी से की गयी है. होमगार्ड में नौकरी लगाने के नाम पर 2 लाख डोलूराम के द्वारा लिए जाने आरोप तीन युवकों ने लगाया है

ठगी का शिकार हुए युवक डोमन महतो, उमेश महतो और चेतन महतो का कहना है कि साल 2018 में होमगार्ड की बहाली सरकार की ओर से निकाली गई थी. इस बहाली में होमगार्ड की नौकरी लगाने के लिए डोलू राम रजवार ने उन तीनों से 2 लाख लिए थे. 10 मई 2018 को तीनों युवकों ने डोलू रजवार को 2 लाख रुपए दिए थे. इसके बाद में फिर 20 हजार रुपये भी उसे दिए गए. डोलूराम रजवार ने होमगार्ड की नौकरी लगवाने का आश्वासन दिया था.

इसके बाद होमगार्ड बहाली में चयनित अभ्यर्थियों की तीन बार लिस्ट विभाग की ओर से निकाली गई थी. लेकिन किसी लिस्ट में इन तीनों युवक का नाम नहीं आया. जिसके बाद तीनों युवक अपने आप को ठगा महसूस करने लगे. इसके बाद इन तीनों युवक द्वारा कई बार डोलूराम से पैसे की मांग की गई. लेकिन डोलूराम पैसे लौटाने के नाम पर टालमटोल करता रहा. जिसके बाद तीनों युवक मामले की शिकायत डीसी से की है. उन तीनों मामले में न्याय की मांग करते हुए आरोपी पर कार्रवाई की मांग भी की है वहीँ इस मामले में डोलू रजवार से बात करने की कोशिश की गई किन्तु उसका फ़ोन बंद आ रहा था वहीँ इंसाफ के लिए तीनों युवक लगातार प्रयासरत हैँ

Last updated: जून 22nd, 2022 by Arun Kumar