Site icon Monday Morning News Network

मकान मालिक और किरायेदार के विवाद ने लिया राजनीतिक रंग , तृणमूल-भाजपा हुए आमने -सामने

चित्तरंजन रेल नगरी में शुक्रवार को तृणमूल -भाजपा संघर्ष से पूरा क्षेत्र उथल पुथल रहा । तृणमूल और भाजपा एक दूसरे पर गुंडागर्दी की आरोप लगाते हुए फतेहपुर स्थित चित्तरंजन थाना के समक्ष समर्थकों के साथ भीड़ गए । इस दौरान धक्कामुक्की और आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहा। चित्तरंजन पुलिस की हस्तक्षेप के बाद विवाद हिंसक झड़प होते-होते रह गई। दोनों पक्षों द्वारा एक दूसरे के विरुद्ध लिखित शिकायत दर्ज होने के बाद मामला शांत हुआ ।

घटना के सन्दर्भ में बताया जाता है कि दोनों राजनीतिक दलों द्वारा एक दूसरे पर मारपीट, तोड़फोड़ व हमला करने तथा दोषियों को अविलंब गिरफ़्तारी की मांग की गई है ।

बताया जाता है कि इसी दौरान दोनों पक्ष के पार्टी कर्मी अपने-अपने समर्थकों के साथ चित्तरंजन थाना में शिकायत दर्ज करने पहुँचे थे, इसी दौरान दोनों ओर से जमकर नारेबाजी शुरू हो गई। मामला बढ़ते-बढ़ते गाली-गलोज और धक्कामुक्की तक पहुँच गई जिससे वहाँ भगदड़ की स्थिति उत्पन्न हो गई, चित्तरंजन पुलिस ने मामले में तत्परता दिखाते हुए दोनों पक्षों को समझा- बुझाकर शांत कराया ।

मामले को लेकर चित्तरंजन तृणमूल अध्यक्ष तापस बंदोपाध्याय ने आरोप लगाया कि भाजपा एससी मोर्चा के किशोर कुमार कांगड़ा ने तृणमूल महिला कर्मी मुन्नी देवी के घर पर हमला कर उन्हें गंभीर रूप से घायल कर दिया साथ उनके घर पर जमकर तोड़फोड़ भी किया गया है ।

भाजपा की ओर से शंकर तिवारी ने आरोप लगाया है कि तृणमूल समर्थकों ने भाजपा महिला कर्मी कविता देवी पर हमला किया है । हालाँकि दोनों और से एक ही स्वरूप में मिले शिकायत की पुलिस गंभीरता से जाँच कर रही है।

सूत्रों की माने तो पूरा प्रकरण किरायेदार और मकान मालिक का विवाद का बताया जाता है। मकान मालिक द्वारा घर खाली कराने को लेकर उत्पन्न झमेला और मारपीट ने राजनीतिक रंग ले लिया है, जिससे क्षेत्र में तनाव की स्थिति बनी हुई है ।

Last updated: जुलाई 17th, 2020 by Guljar Khan