Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज में यूँ मना होली उत्सव

 

रानीगंज रेलवे जीआरपी के तत्वधान में गुरुवार को रेलवे स्टेशन के बाहर फागुन उत्सव मनाया गया

मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जामुड़िया काजी नजरुल एकाडेमी के प्रमुख शह साहित्यकार काजी रिजवान करीम ने कहा कि सभी पर्व त्योहार सभी लोग मिल जुलकर मनाये। एवं एकता का अभूतपूर्व मिसाल कायम करें। उन्होंने कहा कि फागुन उत्सव प्रेम का पर्व है हर्षोल्लास के साथ सभी इस पर्व को मनाए । दूरदर्शन की कलाकार संगीता चटर्जी ने आधुनिक गीत ,रवींद्र संगीत की प्रस्तुति की ।उन्होंने होली पर्व पर आधारित भी कई बांग्ला गीत प्रस्तुत किए ।

कई गणमान्य लोग उपस्थित थे

विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित ह्यूमन राइट काउंसिल के राष्ट्रीय अध्यक्ष सरदार जगजीत सिंह ,विशिष्ट अतिथि रानीगंज के विधायक विधायक रुंनु दत्ता ,ग्रीन क्लब के अध्यक्ष मंजू गुप्ता ,मारवाड़ी युवा मंच के राजेश जिंदल ,जितेंद्र सिंघानिया ,आयुष झुनझुनवाला मुख्य रूप से उपस्थित थे।

रानीगंज में होलिका दहन का दृश्य

कार्यक्रम के संयोजक जीआरपी प्रभारी निसार मुखर्जी ने कहा कि रानीगंज शहर में विभिन्न पूजा त्यौहार के मौके पर सभी संप्रदाय के लोग मिल जुलकर पर्व मनाते हैं ।एवं एकता का अद्भुत मिसाल कायम करते हैं फागुन उत्सव में भी सभी संप्रदाय के लोगों ने आकर कार्यक्रम को सफल बनाया है ।इस अवसर पर स्कूली छात्राओं ने ग्रुप डांस, आधुनिक गीत ,होली के गीत एवं नृत्य की प्रस्तुति करके वातावरण को होलीमय बना दिया ।कार्यक्रम में कई सामाजिक संस्थाओं के प्रतिनिधि भी उपस्थित थे।

Last updated: मार्च 2nd, 2018 by Raniganj correspondent