लोयाबाद। माहुरी महिला समाज की आयोजित होली मिलन में महिलायें संगीत पर जमकर झूमी। करकेन्द माहुरी धर्मशाला में रविवार को माहुरी महिला समिति द्वारा आयोजित इस कार्यक्रम की शुरूआत में मथुराशनी की पूजार्चना से हुई।
कार्यक्रम की अगुवाई समिति की स्मिता गुप्ता कर रही थी। महिलायेंं एक दूसरे को रंग गुलाल लगाकर होली की शुभकामनायें दीं। आने वाले तमाम लोगों को समिति ने रंग लगाकर स्वागत किया। समारोह में रश्मि गुप्ता, राजकुमारी देवी, प्रभा देवी, सूचिता गुप्ता, शिखा गुप्ता, रजनी गुप्ता, दीक्षा गुप्ता, जया गुप्ता आदि दर्जनों महिलायें सी होली मिलन का हिस्सा बनी।
Last updated: मार्च 8th, 2020 by