Site icon Monday Morning News Network

शराब के नशे मनाया होली,अर्ध नग्न होकर जनकर नाचे,वीडियो हुआ वायरल, 10 कर्मचारियों का हुआ तबादला, बीसीसीएल के कई और अधिकारियों का भी हो सकता है तबादला

धनबाद/कतरास। रंगों के महापर्व होली को रंगों,अबीर,गुलाल से मनाया जाता है।रंगों के रंग से आपसी सबंन्ध को मिठास भरा जाता है।प्रशासन शराब,सेवन से दूर रह कर होली मनाने का निर्देश देते है।लेकिन बीसीसीएल अधिकारियों का होली मनाने का तरीका रंग से नहीं बल्कि शराब से है।बीसीसीएल के अधिकारियों का एक वीडियो वायरल हो रहा है।जिसमें अर्ध नग्न होकर नाच गा रहे है।जबकि प्रशासन का निर्देश था कि कोरोना को लेकर लोग अपने घरों में शांति से त्यौहार को मनाये।लेकिन बीसीसीएल अधिकारियों ने प्रशासन के निर्देश को ठेंगा दिखा दिया है।

बीसीसीएल की सिजुआ क्षेत्रीय कार्यालय में होली खेलने के नाम पर नंगा नाच। कई वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल। वीडियो होली से एक दिन पूर्व की है। वित्त कार्यालय में आयोजित इसमें वित्त, सिविल, परचेज विभाग के अधिकारी व कर्मी नंग धरंग स्थिति में शराब के नशे में धुत्त जमकर नाचते झूमते देखे जा रहे है। क्या किसी सरकारी कार्यालय में पर्व के नाम पर इस त्तरह नंगा नाच की खुली छूट है। ट्रेड यूनियन नेता हो हल्ला मचाना शुरू किया। सभी ने इसकी घोर निंदा करते हुए दोषियों पर सख्त करवाई की मांग की है। लोगों ने कहा कि सरकारी कार्यालय में संवैधानिक पद पर बने लोगों को इसत्तरह की आयोजन नहीं करनी चाहिए। इसप्रकार का काम दंडनीय है। जीएम को दोषी मानते हुए सभी पर विभागीय कार्यवाही की मांग की गई।

Last updated: अप्रैल 3rd, 2021 by Arun Kumar