साहिबगंज। प्रखंड मुख्यालय सहित आस-पास के ग्रामीण व शहरी इलाकों में सोमवार को कोरोना के भय से मुक्त हो कर लोगों ने होली का जश्न पूरे जोश और हर्षोल्लास के साथ मनाया। हर जगह रंगों की बौछार रही। पूरा माहौल सत्तरंगी हो गया था। होली के त्यौहार ने आम जनता से लेकर तमाम लोगों को भाईचारे और सद्भाव के रंग में रंग दिया। लोगों ने प्रफुल्लित हो कर भाईचारे के साथ इस त्यौहार को मनाया।
हालांकि कोरोना महामारी का कहर भी त्योहार पर साफ -साफ नजर आया। अधिकांश लोगों ने घरों के अंदर ही होली खेली, पर बच्चों ने गली मोहल्ले में जाकर रंग, अबीर, गुलाल खेला।
खबर लिखे जाने तक सदर प्रखंड सहित बरहेट, बोरियो, राजमहल, बरहरवा, मंडरो आदि प्रखंडों में होली पर्व शांतिपूर्ण संपन्न हो गया। स्थानीय थाना विभिन्न चौक-चौराहे सहित संवेदनशील स्थानों पर गस्त करती नजर आईं।
Last updated: मार्च 30th, 2021 by