Site icon Monday Morning News Network

रानीगंज टीडीबी कॉलेज में मनाई गयी होली

holi-celebration-tdb-college-raniganj

रानीगंज टीडीबी कॉलेज में गुलाब लगाती छात्रा

रानीगंज ।त्रिवेणी देवी भालोटिया कॉलेज छात्र सांसद की ओर से छात्र-छात्राओं ने होली उत्सव का आयोजन किया इस मौके पर छात्र की ओर से जहाँ नित्य संगीत का प्रमोशन हुआ छात्राओं ने कवि गुरु रवीन्द्र नाथ टैगोर एवं शांति निकेतन के तर्ज पर एक से बढ़कर एक प्रस्तुति की होली के इस उत्सव में विशेष रूप से छात्र-छात्राओं में उल्लास देखा गया और  एक दूसरों को बधाई दिए ।

दूसरी ओर होली के उपलक्ष्य में पिछले वर्षों की तरह इस वर्ष भी महावीर व्यायाम  समिति की ओर से होलिका दहन उत्सव का आयोजन किया गया  । पिछले रात में होली उत्सव में राजस्थानी कलाकारों ने हिस्सा लिया और राजस्थानी परंपरा के अनुसार गीत संगीत झूमर ढाप का आयोजन में हिस्सा लिया । यहाँ के लोगों ने भी इस उत्सव में हिस्सा लिया। महावीर व्यायाम  समिति के वरिष्ठ सदस्य गौरी शंकर बाजोरिया ने बताया की मारवाड़ी परंपरा के अनुसार होली मात्र एक त्यौहार नहीं है यह एक मिलन उत्सव है .  इस अवसर पर यहाँ नवयुवक भाई, लड़के, लड़कियाँ जहाँ हिस्सा लेने आती है वहीं बड़े बुजुर्ग एक दूसरे को बधाई देने । यह एक महापर्व है इस महापर्व में भाईचारा का संदेश जहाँ दी जाती है या भारतीय संस्कृति सभ्यता का महत्त्वपूर्ण पर्व है इन सब बातों को ध्यान में रखते हुए हम लोग यहाँ होलिका दहन होली का उत्सव के साथ-साथ गणगोर पर्व का भी यहाँ आयोजन करते हैं ।
Last updated: मार्च 20th, 2019 by Raniganj correspondent