Site icon Monday Morning News Network

शांतिनिकेतन के तर्ज पर दुर्गापुर में बसन्तोत्सव

शिल्पांचल में होली का त्यौहार धूमधाम से मनाया गया

दुर्गापुर :रंगों का त्योहार होली बृहस्पतिवार और शुक्रवार को को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच शिल्पांचल सहित आस-पास इलाके में धूमधाम से मनाई गई । बांग्ला भाषियों ने बृहस्पतिवार को बसंत उत्सव और दोल यात्रा के रूप में मनाया। रंग गुलाल लगाए । शुक्रवार को हिंदीभाषियों ने जमकर होली खेली । सुबह से लेकर दोपहर तक रंग और शाम से गुलाल की होली खेली गई ।

 

विभिन्न नुक्का चौराहों पर मटका फोड़ कार्यक्रम हुए में गेट कादा रोड एजोन बीजोन के टाउनशिप तथा डीटीपीएस इलाके  के आसपास बस्ती तथा पानागढ़ बाजार आदि क्षेत्र में होली की धूम रही।

शांतिनिकेतन के तर्ज पर ही बसन्तोत्सव का आयोजन

बसन्तोत्सव मनाते लोग

सिटी सेंटर के 22 नंबर वार्ड में गीतांजलि परिवार की ओर से की ओर से चतुरंग मैदान में बसंत उत्सव आयोजित किया गया बसंत उत्सव के दौरान विभिन्न सांस्कृतिक अनुष्ठान आयोजित किए गए । सांस्कृतिक अनुष्ठान के समापन के दौरान इलाके के महिलाएँ, पुरूष तथा बच्चे एक साथ मिलकर एक दूसरे पर गुलाल लगाकर होली का आनंद उठाए ।

परिवर्तन के बाद से दुर्गापुर में आयी है यह बहार

बच्चों ने भी बसन्तोत्सव का आनंद लिया

दुर्गापुर नगर निगम के पूर्व मेयर अपूर्व मुखर्जी ने बताया कि इस तरह का बड़ा उत्सव मां माटी मानुष की सरकार आने के बाद संभव हो पाया है जो शांतिनिकेतन के बाद दुर्गापुर में होली पर बसंत उत्सव मनाया जा रहा है अब दुर्गापुर वासियों को शांतिनिकेतन नहीं जाना पड़ता है क्योंकि परिवर्तन के बाद से ही  शांतिनिकेतन में जिस तरह से होली पर बसंत उत्सव आयोजित की जाती है अब दुर्गापुर में भी यह आनंद उठा जा रहा है। मौके पर उपस्थित नगर निगम के डिप्टी मेयर अनिंदिता मुखर्जी नगर निगम के चेयरमैन मृगेननाथ नाथ पाल पार्षद एमआईसी बोरोचेयरमैन तथा इलाकावासी लोग मौजूद थे ।  आसनसोल दुर्गापुर पुलिस कमिश्नरेट की ओर से विभिन्न गली और चौराहे बाजारों में होली को देखते हुए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई थी ।

Last updated: मार्च 2nd, 2018 by Durgapur Correspondent