लोयाबाद में होली के दिन तीन अलग अलग जगहों पर मारपीट की घटना हुई। हालांकि एक भी मामले में कांड अंकित नहीं हो सका। बाँसजोड़ा, एकड़ा, एवं लोयाबाद 08 नंबर मारपीट के वजह से होली का रंग फीका पड़ गया।
लोयाबाद 08 नंबर में एक टेम्पू चालक से असामाजिक तत्व ने मारपीट किया। है। एकड़ा में एक युवक नशे में लोगों को गाली गलोंज कर रहा था। पुलिस आरोपी युवक को पीटते हुए थाना ले गई।
हालांकि पीआर बॉन्ड पर छोड़ दिया गया। बाँसजोड़ा में हुई मारपीट में कुछ लोग घायल भी हुए लेकिन किसी ने शिकायत नहीं की। बाकी जगहों पर होली शांतिपूर्ण सम्पन्न हुआ।
Last updated: मार्च 12th, 2020 by